प्रांतीय वॉच

अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत पालकों को किया जा रहा जागरूक, माताओं को दी गई अपने बच्चों को पढ़ाने की प्रशिक्षण

Share this
  • संकुल केंद्र गुमगलाकला में दिया गया प्रशिक्षण
जानिसार अख्तर/लखनपुर/सरगुजा : कोरोना काल में शिक्षा का परिदृश्य ही बदल गया है इसके लिए शासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं व जागरूक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा लगातार अपने अपने तरीके से बच्चों को शिक्षा देने की पुरजोर कोशिश हो रही है इसके लिए फिर से एक योजना तैयार किया गया है जिसका नाम है अंगना मा शिक्षा इस योजना के तहत 7 साल के नीचे तक के बच्चों को घर में ही शिक्षा दिया जाना है जहां एक ओर मोहल्ला क्लास में आए बच्चों के परिजनों से बात करके माताओं को अपने घर के सात साल के नीचे बच्चों को स्व प्रेरित होकर उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक करने की बात बताया जा रहा है जिसमें शिक्षिकाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं इसी तारतम्य में गुमगराकला में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह तथा उषा बखला के निर्देशानुसार संकुल प्रभारी श्यामलाल महंत के मार्गदर्शन एवं विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया तथा रेखा भगत मास्टर ट्रेनर के द्वारा गुमगला कला संकुल केंद्र के प्रांगण में शिक्षकों द्वारा क्षेत्र के महिलाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अंगना मा शिक्षा योजना को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा संकुल समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 7 से नीचे उम्र के बच्चों को उनके माता-पिता के द्वारा ही शिक्षा मिलती है इसी को ओर विस्तार करने के लिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया क्योंकि बच्चे स्कूल आने से पूर्व की प्राथमिक शिक्षा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अपने माता पिता के सानिध्य में रहकर बहुत कुछ सीखते हैं जिससे बच्चे जल्द मूर्त शिक्षा की ओर बढ़ते हैं एवं अपने सामाजिक परिवेश  के बारे में अधिकांश कुछ सीख जाते हैं लेकिन वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते  अधिकांश बच्चे   ऑनलाइन क्लास तथा मोहल्ला क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे हैं इसलिए अंगना मा शिक्षा के तहत माताओं को जागरूक कर उनके बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है, इस दौरान शिवबरन राम  प्रधान पाठक, चमरू दास प्रधान पाठक, सोमार साय नेताम प्रधान पाठक, महावीर प्रसाद सिंह, जगतराम पैकरा, सुदामा राम साहू, रामप्रवेश दास, भागीरथी कुमार ,अजय, विष्णु कुमार सिंह, विजय सिंह, विजयलक्ष्मी भगत, लीलावती दास, लक्ष्मी सिंह, निर्मला लकडा, प्रभा राजवाड़े, रुकमणी राजवाड़े आदि शिक्षक शिक्षिकाएं, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिन एवं बच्चों के साथ क्षेत्र की भारी संख्या में माताएं उपस्थित रहे|
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *