प्रांतीय वॉच

महेशपुर पंचायत में हुआ मूलभूत सुविधा बहाल

Share this
  • 15 वर्षो से भाजपा सरकार में था ग्राम पंचायत महेशपुर उपेक्षा का शिकार
  • ग्राम पंचायत महेशपुर में सरपंच एवं उपसरपंच के प्रयास से नजर आ रहा है विकास

आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत महेशपुर की सरपंच हीरमनिया देवी उपसरपंच अर्जुन यादव के अथक प्रयास से गांव में विकास के कार्यों में तेजी आई । इस बात को लेकर ग्राम पंचायत महेशपुर की सरपंच हीरमनिया देवी ने कहा सरकार की मनसा अनुरूप गांव का विकास का कार्य किया जा रहा है। जनता ने हमें गांव के विकास के लिए चुना है इसलिए हम गांव के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा जनता ने मुझे दोबारा सरपंच बना कर विकास के लिए चुना है जिसके बाद मेरी प्राथमिकता बनती है कि मैं इस गांव का विकास कर सकूं। जिसको लेकर लगातार हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है और गांव में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। सरकार की महत्वकांक्षी योजना को हम धरातल पर लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं चाहे वह डबरी निर्माण,सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, गौठान, समतलीकरण ,नहानी घर, पंचायत भवन जीर्णोद्धार जैसे तमाम कार्य को गांव के विकास के कार्यों में लाया जा रहा है। वही कोविड-19 में लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के बाद लोगों को मनरेगा के तहत जोड़कर रोजगार भी मुहैया कराने का कार्य गांव के सरपंच और उपसरपंच ने किया है जिसके बाद गांव में पलायन की स्थिति में कमी आई वही गांव में लोगों को रोजगार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हुआ जिसके बाद गांव की विकास में तेजी आई। ग्राम पंचायत महेशपुर के उप सरपंच अर्जुन यादव ने बताया कि शासन प्रशासन का भी विकास कार्यों के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने राज्य की सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत महेशपुर में लगभग 14 लाख रुपए की लागत के विकास कार्य हुआ है। आज ग्राम पंचायत महेशपुर के लोगों में गांव के विकास के प्रति उत्साह नजर आ रही है लोग गांव में रोजगार पाकर काफी खुश हैं ।उन्होंने बताया कि पहले लोग रोजगार के लिए गांव को छोड़कर दूसरे राज्य को चले जाते थे लेकिन राज्य सरकार की पहल के बाद अब गांव गांव में लोगों को रोजगार मिलने लगा है जिससे लोग पलायन नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं जिन जिन जगहों पर कुआं, सड़क ,नाली ,समतलीकरण ,डबरी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की आवश्यकता है उसके लिए भी हमारे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि जरूरत के हिसाब से गांव का और विकास हो सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *