पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर रायपुर में गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में मुलाकात की।इस दौरान पत्र के माध्यम से प्रभारी मंत्री से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराया।इन समस्याओं में प्रमुख रूप से राजापड़ाव-गौरगांव मुख्य मार्ग पर नदियों में तीन स्थानों पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण को बजट में शामिल करने,गौरगांव-घोटियाभर्री मार्ग में पड़ने वाले सोंढूर नदी में पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने,राजापड़ाव क्षेत्र के 8 पंचायतों में से विद्युतविहीन 5 ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण करने,क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोभा में हायर सेकंडरी स्कूल व ग्राम पंचायत भूतबेड़ा में हाईस्कूल की स्थापना करने,ग्राम पंचायत शोभा में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्रारंभ करने,ग्राम पंचायत शोभा में बैंक की शाखा प्रारंभ करने,राजापड़ाव क्षेत्र की समस्त 8 पंचायतों में वनाधिकार पट्टे के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर वनाधिकार पट्टा प्रदान करने,ग्राम मोंगराडीह में आदिवासी बालक छात्रावास खोलने सहित मुख्य मार्ग के अंदर स्थित ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोड़कर पक्की सड़क निर्माण करने जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं इस पर प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभिन्न विकास कार्यों की बजटीय स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सुनील मरकाम सरपंच गोना, कृष्णा नेताम सरपंच अड़गड़ी,अजय नेताम सरपंच भुतबेड़ा, सखा राम मरकाम सरपंच कोकड़ी,नकुल नागेश पंच गोना,वरिष्ठ कांग्रेसी नजीब बेग,चिमन नेताम,गणेश नेताम,राहुल निर्मलकर आदि शामिल रहे।
राजापड़ाव क्षेत्र की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को कराया अवगत
