प्रांतीय वॉच

कच्ची शराब की बिक्री पर अंकुश नही लगा पा रही हैं सोनाखान पुलिस

Share this
  • संडी व बंगलापाली में चल रहा हैं कच्ची शराब बनाने व बेचने का कारोबार
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल: पुलिस चौकी सोनाखान के गांव संडी और बंगलापाली में कच्ची शराब बनाने और बेचने का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग के अफसर इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। यही कच्ची शराब के अवैध कारोबार करने वाले लोगों से कहते हैं शिकायत भी होगा तो  हमारे ऊपर कार्यवाही नही होगा यदि होगा भी तो खानापूर्ति की कार्यवाही होगा कहते हैं इससे यह जाहिर हो रहा है कि कही ना कही इसे संरक्षण प्राप्त है और इससे यह प्रतीत हो रहा हैं कि कच्ची शराब की यह कारोबार की  जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को है। एक तरफ डीजीपी साहब शराब की अवैध बिक्री की कार्यवाही को लेकर सख्त निर्देश दे रहे हैं एवं जिस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की  शिकायत मिलेगा तो संबंधित क्षेत्र के टीआई पर कार्यवाही की बात करते हैं वही दूसरी तरफ डीजीपी साहब का निर्देश पालन होते हुये नजर नही आ रहा है जो कि सोनाखान क्षेत्र में देखने को मिल रहा है , क्योंकि सोनाखान क्षेत्र के गांव संडी और बंगलापाली में कच्ची शराब का कारोबार चल रहा हैं और उन पर कार्यवाही नही हो    रही है, जबकि शासन को हर माह लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही हैं , खासबात यह कि कच्ची शराब गांव में आसानी से एवं सस्ते दामों में मिल जाती है। जिसकी वजह से दिन पर दिन शराब पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है । यही हाल पूरे बलौदाबाजार जिला की है कच्ची महुआ शराब बेचने वाले बेखौफ होकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं, इस पर पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है। क्यों न हो जब पुलिस या आबकारी विभाग कभी कभार छापामार कार्रवाई करते हैं वह भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए होता है। चाहे कितनी भी मात्रा में शराब मिले, रुपए के लेनदेन से प्रकरण छोटा बन जाता है। यही सत्य है। कई ऐसे उदाहरण सामने आ चुके हैं। इसीलिए अवैध कच्ची महुआ शराब कारोबारियों का हौसला बुलंद है।
इस संबंध में हमारे संवाददाता ने चौकी प्रभारी सोनाखान से उनका पक्ष जानना चाहा किंतु उनका मोबाईल कवरेज एरिया से बाहर बताया गया।
Attachments area
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *