प्रांतीय वॉच

मैनपुर हाई स्कूल मे आयुष विभाग द्वारा आयु संवाद का आयोजन आयुर्वेद के संबंध मे दी गई जानकारी

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : आयुष विभाग के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ निकिता धु्रुव के निर्देशानुसार आज शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी भाठीगढ डॉ मनीष कुमार पटेल द्वारा आयु संवाद व्याख्यान का आयोजन कर कोविड 19 में आयुर्वेद की भूमिका के बारे में बच्चो को बताया गया। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष पटेल ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं कोरोना का टीका लगवाने, लक्षण आने पर जांच कराने की बात कही गई साथ ही कोरोना से बचाव के आयुर्वेद उपाय मे धूप एवं कपूर का सुगंधित धुंआ, सर्दी जैसे लक्षण आने पर 4 भाग तुलसी, 2 भाग दालचीनी एवं अदरक तथा 1 भाग मरिच लेकर आयुष काढा निर्माण कर पीने की विधि एवं च्यवन प्राश हरीत की रसायन तथा हल्दी अदरक डालकर तैयार दूध पीने की बात पर जोर दिया गया। डॉ मनीष पटेल ने बताया कि कोविड 19 कोरोना काल मे लोगो का विश्वास आयुर्वेद व आयुर्वेद पध्दति पर बढा है कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में आयुर्वेद ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है लोग आज आयुर्वेद पर विश्वास जताते कई बिमारियों से मुक्ति पाई है कोविड -19 के प्रबंधन में रोग निरोधक, प्रोत्साहन देने वाला, रोग निवारक और पुनर्वास की भूमिका पर आज भी आयुर्वेद कार्य कर रहा है। उन्होने आयुर्वेद काढा आयुष विभाग से प्राप्त करने एवं अन्य आयुर्वेदिक दवाओं के बारे मे जानकारी दिया गया। इस आयु संवाद में प्रमुख रूप से प्राचार्य विजय कुमार साहू, शिक्षक प्रदीप सिन्हा, श्री पटेल सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *