अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर जिला nsui के द्वारा एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू के नेतृत्व में बस्तर विश्विद्यालय कुलपति के नाम पीजी कॉलेज के प्राचार्य को छात्र हित को देखते हुए बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण महाविद्यालय की मुख्य परीक्षा परीक्षा ऑनलाइन कराने हेतु कांकेर एनएसयूआई के द्वारा ज्ञापन दिया गया छात्रों की मांग को देखते हुए और छात्रों को इस साल ऑनलाइन क्लास की वजह से छात्रों को पढ़ाई में हुई दिक्कत और पुनः कोरोना के कहर के कारण छात्रों में भय की स्थिति है जिसकी वजह से छात्र बहुत परेशान है छात्रों की परेशानी को देखते हुए nsui ने ये मांग प्राचार्य के सामने रखी।प्राचार्य ने कुलपति अवगत कराने की बात कही और nsui को भी यही उम्मीद है छात्र हित मे निर्णय विश्व विद्यालय द्वारा लिया जाएगा । इस दौरान जिला सचिव हिमांशु गड़पाले ,जिला सचिव कृतांत गड़पाले , हर्ष राजपूत ,तरास सिन्हा ,ललित गड़पाले , आदित्या ठाकुर , चंद्रकांत उसेंडी , दुष्यंत नेताम ,रुद्र प्रताप यादव प्रदीप साहु आशुतोष के साथी मौजूद थे ।
बढ़ते कोरोना को देखते ह NSUI द्वारा वार्षिक परीक्षा को ऑनलाइन करने हेतु कुलपति के नाम प्राचार्य को दिया ज्ञापन
