पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : उदंती अभ्यारण क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीणों के बीच पहुंच कर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है साथ ही क्षेत्र की समस्याओ ंका चिन्हांकन कर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओ से उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया जा रहा है। आज शनिवार को पुलिस विभाग द्वारा ग्राम देवझर अमली में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही ग्रामीणो की समस्याओ से अवगत होते हुए क्षेत्र के जंगलो मे पदस्थ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करने मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी रूपेश कुमार डांडे के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम ध्रुव, आरक्षक अरविंद मरावी व पुलिस के जवानो ने देवझर अमली मे आयोजित जन चौपाल शिविर में लोगो की समस्याओं को सुना। जन चौपाल में ग्रामीणो ने बताया कि दूसरे अन्य राज्यो से कुछ सक्रिय लोग क्षेत्र के ग्रामो में लोगो को रूपयों व रोजगार देने का लालच देकर बिना किसी को सूचना दिये हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलूर व बड़े शहरो मे ले जाकर शोषण करते हैं ऐसी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस को सूचित करने पुलिस अधिकारियो द्वारा ग्रामीणो से कहा गया। दूसरे राज्यों से वनांचल क्षेत्रों के छोटे-छोटे गांव में फेरीवाले यदि गांव में आए तो उसकी सूचना थाना में तत्काल सूचित करने एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में जानकारी देकर पुलिस द्वारा जागरूक किया गया, गांव में शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर हेतु प्लेसमेंट कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया, कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि ग्राम देवझर अमली चारों तरफ से जंगल एवं नदी नालों से घिरा हुआ हैं जिसके चलते बारिश के दिनों में नदी नालों में बाढ़ रहने पर आवागमन करने मे परेशानी होती है मूलभूत राशन सामग्री सहित स्वास्थ्य सुविधा पुल पुलिया के अभाव मे नही पहुंच पाती है। पुलिस जवानो ने ग्रामीणो की सभी समस्याओ को उच्च अधिकारियो को अवगत कराने का आश्वसन दिया है पश्चात थाना जुगाड़ क्षेत्र अंतर्गत उदंती अभ्यारण के अंदर देवझर अमली से लगे राजकीय पशु वनभैंसा संरक्षण सवंर्धन केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी विश्वनाथ पटेल, रेस्क्यु सेंटर सहायक, महेश्वर मरकाम, मानसिंह मरकाम, उदंती अभ्यारण मुख्य जांच नाका मे कार्यरत हनुमान सिंह राजपूत, बृजलाल ध्रुव, जो अभयारण्य में नियमित उपस्थित रहते हैं उनसे समन्वय बनाए रखने मुलाकात किया गया। इस जन चौपाल कार्यक्र्रम में ग्राम पंचायत अमाड़ के सरपंच पुस्तम सिंह मांझी, ग्राम के प्रमुख नागरिक नरसिंह, मधु सिंह, सकरी रामेश्वर गोंड, बेनू राम नेताम, वीर सिंह, लखीधर मांझी, महेश्वर, हरि मांझी, श्रीमती ताराबाई, छाया मनी, चंचल, पार्वती, सुशीला बाई सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
देवझर अमली मे पुलिस के जवानो ने लगाया जन चौपाल, समस्याओ को सुन अपराधो के संबंध मे दी गई जानकारी
