स्वपनिल तिवारी/ पिथौरा : नगर मे आयोजित क्रिकेट लीग मैच के आज का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव एव अध्यक्षता आशीष अग्रवाल विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिलप्रित सिंह खनूजा साहित्यकार प्रवीण प्रवाह पार्षद गण खिरोद्र पटेल तरूण पाडे राजू सिन्हा प्रेम रंजन रौतिया लोकेश ध्रुव आकाश महांती किसान कांग्रेस के संजय सिन्हा काशी राम शर्मा टेकू साहू ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया ।
बतौर मुख्य अतिथि के आसंदी से नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने कहा की पिथौरा खेल आयोजनों के नाम से प्रदेश में ख्याति प्राप्त है पिथौरा क्षेत्र में विभिन्न खेलों का आयोजन वृहद रूप से कराया जाता है पर यह ऐसा पहला आयोजन प्रतीत हो रहा है जब मैदान की साज सज्जा खिलाड़ियों व दर्शकों के उत्साह को देखकर लगता है जैसे यह मैच किसी अंतर राष्ट्रीय स्टेडीयम में हो रहा हो।निश्चित ही ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों में उत्साह व ऊर्जा का संचार होता है।