तापस सन्याल/ भिलाई नगर। जय व्यापार पैनल भिलाई की टीम ने आज आकाशगंगा मार्केट का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल एवं प्रदेश मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी के नेतृत्व में जय व्यापार पैनल की टीम ने आकाशगंगा मार्केट सहित उत्तर गंगोत्री एवं दक्षिण गंगोत्री में व्यापारियों से भेंट करते हुए उनका समर्थन मांगा। इस दौरान प्रत्याशीद्वय ने व्यापारियों से उनकी समस्याओं को जाना एवं उनके निराकरण पर चर्चा की। प्रत्याशियों ने जय व्यापार पैनल के द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों की जानकारी सभी व्यापारियों को दी और उनसे चुनाव में मतदान अवश्य करने का आव्हान किया। प्रचार के दौरान सभी व्यापारियों में जोरदार उत्साह दिखा और सभी ने इस स्वर में इस बार जय व्यापार का नारा दिया।
पैनल से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल ने बताया कि जय व्यापार पैनल को पूरे प्रदेश में जोरदार समर्थन मिल रहा है। व्यापारी भाइयों ने हमारी टीम के द्वारा किये गये कार्यों को सराहा है और सभी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। श्री बंसल ने बताया कि आज पूरा व्यापार जगत बहुत सी समस्याओं से गुजर रहा है इसलिए हम सभी को एक सशक्त नेतृत्व की जरूरत है जो हमारी आवाज को उचित मंच पर पहुंचाकर उसके निराकरण का प्रयास करे। उन्होंने बताया कि अमर पारवानी एवं अजय भसीन अपनी टीम के साथ लगातार व्यापारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रहे। मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी ने सभी व्यापारियों ने अपील करते हुए कहा कि चुनाव में मतदान अवश्य करें और सशक्त नेतृत्व का चुनाव करें। आप सभी का चुना हुआ प्रत्याशी ही अगले तीन वर्ष आपकी आवाज बनकर प्रदेश चेम्बर का नेतृत्व संभालेगा। इस दौरान आकाशगंगा व्यापारी संघ के अध्यक्ष आत्माराम सावलानी ने सभी व्यापारियो से जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने की अपील की। दौरे में मुख्य रूप से लक्ष्मण दास नावानी, राहुल चेलानी , संजय कुकरेजा, अम्बरेश खेमानी , राजू जैन, मयूर वीरवानी, रोहित साहू, गिरीश सावलानी, कमल चेलानी, कल्पेश, राज, आदि व्यापारी शामिल थे।
चुनाव प्रचार : जय व्यापार पैनल की टीम ने आज आकाशगंगा मार्केट का किया दौरा
