क्राइम वॉच

कांकेर प्रशासन की अचानक बड़ी कार्यवाही से तस्करों में तहलका, 17 ट्रैक्टर तथा तीन हाईवा जप्त

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। इस लोकप्रिय समाचार पत्र सहित छत्तीसगढ़ के समाचार पत्रों में आए दिन कांकेर जिले में रेत, गिट्टी तथा लाल ईंटों की तस्करी के समाचार प्रकाशित हो रहे थे, जिनमें जिले की खनिज संपदा के नुकसान के लिए लगातार शासकीय अधिकारियों पर उंगलियां उठाई जा रही थीं। इन समाचारों को गंभीरता पूर्वक मद्देनजर रखकर आज तड़के 5:00 बजे ही कांकेर ज़िला प्रशासन की राजस्व तथा खनिज टीम ने कलेक्टर चंदन कुमार जी के मार्गदर्शन में विभिन्न ग्रामीण रास्तों से नेशनल हाईवे में आ रहे तस्करों के रेत आदि से भरे वाहनों को पकड़ना शुरू किया, जिन पर सवार तस्कर उनके मज़दूर तथा ड्राइवर सभी अपने-अपने वाहनों से कूद फांद कर भाग निकले, किंतु उनके वाहन पकड़ लिए गए, कुल 17 ट्रैक्टर तथा तीन हाईवा जिनमें रेत, प्रतिबंधित लाल  ईटें, अवैध गिट्टी आदि से लदे हुए थे जो कलेक्टर साहब के आदेश से ज़ब्त कर लिए गए।  अब उन्हें राजसात कर उनके मालिकों की धरपकड़ होने की नौबत है। इस संबंध में पुलिस तथा प्रशासन द्वारा विभिन्न अज्ञात कारणों से पूरी गोपनीयता रखी जा रही है और पत्रकारों के द्वारा बार-बार पूछने पर भी तस्करों के नाम बताने से परहेज किया जा रहा है जबकि उनके बिना बताए भी कांकेर जिले का बच्चा-बच्चा जानता है कि कौन रेत के तस्कर हैं और कौन लाल ईंटों का भट्टा लगाते हैं? कौन सागौन पार करते हैं और कौन बहुमूल्य खनिज की तस्करी करते हैं? जो भी हो ,यह तो समय ही बताएगा कि किसके वाहन राजसात होते हैं और किन-किन तस्करों पर वास्तविक कड़ी कार्यवाही होती है? फ़िलहाल आम जनता इतने से ही ख़ुश हैं कि चलो महीनों,बरसों  तक कांकेर ज़िले को लूटने वाले चोर तस्करों पर आज एक दिन कुछ तो कार्यवाही हुई और इससे भविष्य की तस्करी में कुछ तो कमी आएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *