जांजगीर-चाम्पा : जैजैपुर थाना क्षेत्र के करौवाडीह गांव में जुए के फड़ में 3 थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और 78 हजार रुपये, 47 बाइक और 5 चारपहिया वाहन जब्त किया गया है. पुलिस ने 12 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जुआरियों में एक शिक्षक भी है. पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में हड़कम्प है, वहीं जुआरियों से जब्त कम रकम को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. दरअसल, बोराई नदी के किनारे करौवाडीह गांव के अमरईया खार में जुआ का फड़ लगने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद जैजैपुर, डभरा और चन्द्रपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम बनाकर भेजा गया. जुए के फड़ में 100 से ज्यादा जुआरी जुआ खेल रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ केवल 12 जुआरी ही आए. बाकी जुआरी मौके से भाग गए. इस दौरान पुलिस ने 47 बाइक और 5 चारपहिया वाहन मौके पर मिले हैं, जिसे जब्त किया गया है. मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.