संदीप दीक्षित/ बचेली। आज बचेली नगरपालिका में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता दीदी और स्व सहायता समूह के सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान किया गया, स्वच्छता अभियान को लेकर बचेली पालिका बेहद गम्भीर हैबचेली नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव और उपाध्यक्ष श्री उस्मान खान का कहना है कि बचेली नगर को अगर साफ और स्वच्छ रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्यहै इसलिए आज पालिका के स्वच्छ्ता दीदी को बचेली के स्वच्छता के लिए पूरा किट प्रदान किया गया जिसमे नगर पालिका के सीएमओ श्री आई एल पटेल इंजीनियर श्री प्रवीण साहू श्री अंकुर वर्मा,श्री इवन कुंजाम, श्री हेमन्त मंडावी श्री विष्णु मण्डावी के साथ साथ पार्षद फ़िरोज़ नवाब,श्री मनोज साहा श्रीमती बीना साहू,श्रीमती निर्मला टिर्की,श्रीमती रीना दुर्गा,श्रीमती सुशीला नियाल एल्डरमैन रघु भी उपस्थित थे l
बचेली नगरपालिका स्वच्छता को लेकर गंभीर
