- कृषि विभाग के कार्यालय में लाखों रुपए के बीज खाद एवं दवाइया हो रही एक्सपायर
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। जहां केंद्र एवं राज्य शासन के द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को निशुल्क में कीटनाशक दवाइयां एवं बीजों का वितरण करना होता है। परंतु क्षेत्र के किसानों को कीटनाशक दवाइयों खाद बीजों का वितरण ना करके बल्कि उन कीटनाशक खाद बीज दवाइयों को खुले में फेकने का मामला सामने आया है।लखनपुर कृषि विभाग ने कीटनाशक दवाइयां खाद बीज आज लखनपुर कृषि कार्यालय के गोदामों में एक्सपायर होते जा रहे हैं तथा कृषि विभाग के द्वारा लाखों रुपए के खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयों को खुले में फेक लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा शासन से की ओर से क्षेत्र के किसानों को मिलने वाले निशुल्क कीटनाशक दवाइयों तथा बीजों नहीं बांटा गया बल्कि लाखों रुपए के उन कीटनाशक दवाइयों बीजों एवं खादों को लखनपुर के पशु चिकित्सालय के पीछे व अचीवर पब्लिक स्कूल के सामने जमीन में फेंका गया है। जिस प्रकार से कृषि विभाग के द्वारा लाखों रुपए के कीटनाशक दवाइयों बीजों एवं खादों को खुले में फेका गया है जिससे रहवासियों की जान पर बन आई है जहां पर यह खाद बीज या दवाइयां फेंकी गई है वहां पर आए दिन बच्चे खेलते रहते हैं जिस कारण परिजनों को या डर बना रहता है कि खेल के दौरान कहीं बच्चे इन कीटनाशक दवाइयों का सेवन न करें।साथ ही कार्यालय के गोदाम में लाखों रुपए के जो दवाई एक्सपायर हो रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि लंबे अरसे से क्षेत्र के किसानों को बीज खाद एवं कीटनाशक दवाइयों का वितरण नहीं किया गया है। लखनपुर कृषि विभाग के इस कृत्य से लोगों की जान पर बन आई है साथ ही क्षेत्र के किसानो को शासन के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में लखनपुर कृषि कार्यालय के गोदाम में जो खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयां रखी हुई है उनमें मैन्युफैक्चरिंग एवं एक्सपायरी तारीख अंकित ही नहीं है। जिस प्रकार से कृषि विभाग के द्वारा लाखों रुपए के दवाइयों को खुले में फेंका एवं कार्यालय में एक्सपायरी हो रही है ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग के कुछ अधिकारियों के द्वारा खाद बीज एवं दवाइयों को बिचौलियों को बेचने की फिराक में थे परंतु अधिकारियों एवं बिचौलियों के सामंजस्य नहीं होने के कारण कृषि विभाग के द्वारा खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयों को खुले में फेंका गया तथा गोदाम में रखकर खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयों एक्सपायरी हो रही है।
कृषि विभाग लोगों के जान के साथ कर रहा खिलवाड़
कृषि विभाग के द्वारा रहवासी क्षेत्र में खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयों को खुले में फेंका गया है जिससे रहवासियों के जान पर बन आई है कीटनाशक दवाइयों गंद से रहवासी परेशान हैं वहीं आसपास बच्चे खेलते हैं जिस कारण हमेशा बच्चों के परिजनों को यह डर बना रहता है कि कहीं बच्चे खेल के दौरान कीटनाशक दवाइयों का सेवन न करें।
कृषि कार्यालय में खाद बीज एवं कीटनाशक दवाइयों में मैन्युफैक्चरिंग एवं एक्सपायरी तारीख अंकित नहीं
वर्तमान में लखनपुर कृषि कार्यालय के गोदाम में रखे लाखों रुपए के खाद बीज एवं दवाइयों में मैन्युफैक्चरिंग एवं एक्सपायरी तारीख अंकित नहीं है तो वही कार्यालय के गोदाम में रखे लाखों रुपए के खाद बीज एवं दवाइयां हो रही खराब।
कृषि विस्तार अधिकारी सत्तर साय पैकरा
लखनपुर कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी सत्तर साय पैकरा से इस संबंध में चर्चा करने पर उनके द्वारा कहां गया कि मैं मंत्री जी के कार्यक्रम में व्यस्त हूं मुझे आप के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है वापस आकर मौका जांच करूंगा।
उप संचालक कृषि अधिकारी एम आर भगत
इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक एमआर भगत फ़ोन के माध्यम से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि एसडीओ को भेजकर मौका जांच करवाता हूं।

