दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : जैजैपुर थानातंर्गत करीवाडीह के बोरई नदी के किनारे .आज अनुविभागीय अधिकारी , पुलिस सक्ती शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन मे चंद्रपुर तथा डभरा थाने की संयुक्त टीम ने ग्राम करीवाडीह मे चल रहे हाई प्रोफाइल जुआ पर दबिश दी और जुआ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 78300 के साथ 9 नग मोबाइल , 60 नग बाइक और चार नग चार पहिया वाहन गाड़ी के साथ बारह जुआरी पकडे गये । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करीवाडीह के बोई नदी के किनारे बहुत दिनों से जुआ खेला जा रहा था । जांजगीर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जब यह सूचना मिली कि ग्राम पंचायत करीवाडीह में बहुत बड़ा जुए का फड़ लगता है तब उन्होंने जैजैपुर पुलिस को बिना सूचना दिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व में चंद्रपुर पुलिस तथा डभरा पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन की गई और करीवाडीह के बोरई नदीकिनारे दबिश दी । एसडीओपी शोभराज अग्रवाल के साथ तथा चंद्रपुर तथा डभरा पुलिस ने अचानक रेड डाला तो जुआरी घबरा गए और उन्होंने हड़बड़ी में अपने 60 नग बाइक चार नग चार पहिया वाहन , 9 नग मोबाइल तथा 78300 जुए के फड़ में छोड़कर भागे । जुआरी तो भाग निकले परंतु उन लोगों ने अपनी गाड़ियां तथा मोबाइल छोड़ दिए । जुए की बड़ी कार्यवाही में जुआरी तो भाग निकले परंतु मोबाइल के साथ 60 नग बाइक और 4 नग चार पहिया का पुलिस के हाथ लगना पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है ।
जब्ती मात्र 78 हजार
इस जुए मे 60 नग बाइक और चार नग चार पहिया . जब्त किया गया है । इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि जुआरियों की संख्या कम से कम 60 रही होगी परंतु केवल 12 जुआरी ही पकड़े जा सके हैं । इसके साथ आश्चर्य का विषय यह है कि जिस फड मे चार पहिया वाहन और 60 बाइक पकड़े गए हो वही सिर्फ 278000 का बरामद होना संदेहास्पद है ।
शिक्षक भी शामिल
इस कार्रवाई में बच्चों को शिक्षा देने वाला शिक्षक भी शामिल है जो शिक्षक खुद जुए की लत में हो वह बच्चों को क्या सिखाता होगा । यह आसानी से समझा जा सकता है । गुरु को यह माना जाता है कि वह खुद जलकर विद्यार्थियों को रोशनी देता है परंतु जो गुरु खुद जुए.रुपी अंधकार रमें डूबा है उस गुरु से क्या उम्मीद की जा सकती है ।
बहुत देर के बाद कार्रवाई
क्षेत्र में जुआ काफी लंबे समय से चल रहा है लेकिन आज अचानक ही यह कार्यवाही की गई है अचानक की गई कार्यवाही से जुआरी के साथ – साथ क्षेत्र के लोगों में भी आश्चर्य के साथ खुशी भी है क्योंकि इस जुए कीफड़ में पुरुष सम्मान के साथ अर्थ भी क खो रहे थे जो पारिवारिक विघटन का | कारण बन रहा था । देर आए दुरुस्त आए ” चंद्रपुर की टीम ने जुए पर बड़ी कार्यवाही की और इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियां बरामद की ।
हमारे पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन से चंद्रपुर एवं डभरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से जुए पकड़े गए है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ।
शोभराज अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुलिस सक्ती

