समैया पागे/ बीजापुर। विकास खंड उसूर के ग्राम पंचायत बासागुड़ा में लगने वाली साप्ताहिक बाजार से रोजमर्रा जीवन से जुड़े घरेलू उपयोगी समाग्री खरीदने ग्राम पंचायत मल्लेपल्ली निवासी शांति उईके उम्र लगभग 55 पहुंची बजार को आवापल्ली बिजली विभाग की टीम पिकअप वाहन से लाईन चेक करने जाकर वापस लौट रहा पिकअप वाहन C G 18 L 6731 के सामने अचानक आने से महिला का बायां पैर घुटने के नीचे एडी के पास टूट गया , दर्द से तड़पती महिला को मौके पर छोड़कर जा रहे बिजली स्टॉप से मीडिया कर्मी घायल महिला को कैमरे में कैद करते देख रुक गए , उसके पश्चात मीडिया कर्मी सम्मैया पागे बसंत मामडीकर स्टाॅप से हुई चर्चा में उनके जिम्मेदारी से ध्यान आकृष्ट करा इलाज के लिए तत्त्काल आवापल्ली उपस्वास्थ्य केंद्र भेज दीया गया। ज्ञात हो कि वाहन चालक से पुछने पर कहा अज्ञात कारणों से आजा स्थाई ड्राईवर नहीं आने के कारण लाईन मेन ड्राईविंग कर रहा था।
बाजार पहुंची महिला को वाहन ने मारी टक्कर टूटा पैर
