प्रांतीय वॉच

गांव के दबंगों का अपना कानूनः किसान ने बस्ती की अपनी जमीन में मिंजाई की तो कर दिया बहिश्कृत

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। गांव में दबंगों का अपना कानून चल रहा है। ब्लॉक के ग्राम मुड़पार में एक किसान को बस्ती की अपनी ही जमीन में धान की मिंजाई करना महंगा पड़ गया। दबंगों ने बैठक कर किसान का हुक्का-पानी बंद करके बहिश्कृत कर दिया। किसान के घर व खेत-खलिहान में आनें-जानें पर मनाही करतें हुए फरमान सुना दिया गया कि बहिश्कृत किसान का साथ देनें वालें को भी बहिश्कार कर दिया जाएगा। मामलें की षिकायत बहिश्कृत किसान रामकिषोर चौधरी ने थाना पहुंचकर फरमान सुनानें वालें किसानों के खिलाफ षिकायत करतें हुए जांच की मांग की है। षिकायत में बताया कि दिसंबर 2020 में उसनें मौसम को देखतें हुए बस्ती के भीतर अपनी ही जमीन में धान की मिंजाई की थी। गांव में फरमान था कि बस्ती में कोई भी किसान मिंजाई नहीं करेगा। गांव के तीन किसानों ने मिंजाई कर दी जिन्हें 1000-1000 रूपए से दंडित किया गया। मिंजाई के दो माह बाद 1 मार्च को गांव में बैठक रखी गई। जिसमें किसान रामकिषोर चौधरी को बुलाया गया और दंड सुना दिया गया। रामकिषोर ने दबंगों के फरमान में आपत्ति की और बैठक से उठकर चलें गया। जिसके बाद ग्राम प्रमुख रामचंद व गोपीनाथ समेत अन्य लोगों ने आदेष जारी कर दिया कि रामकिषोर को गांव से बहिश्कृत किया जाता है और हुक्का-पानी बंद कर दिया गया। खेत-खलिहान में गांव के लोगों के काम करनें व घर में आनें-जानें पर पाबंदी लगा दी गई। रामकिषोर के साथ बातचीत करनें वालों को भी दंडित करनें का फरमान सुनाया गया।

निर्णय एक बार और करा दी मुनादी- ग्राम मुड़पार में बहिश्कार व हुक्का-पानी बंद कर अपना कानून चलानें का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी गांव के दबंग अपनी मनमानी करके सरपंच समेत कई जनप्रतिनिधियों को बहिश्कृत कर दिया था। गांव में बैठक कराकर एक बार में निर्णय लिया गया और मुनादी कराकर रामकिषोर चौधरी का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया। जांच अधिकारी रोहित पडोटी ने बताया कि रामकिषोर के षिकायत के बाद संबंधितों को नोटिस जारी कर बुलाया गया है।

खराब मौसम को देखतें हुए कर दी मिंजाई- दिसंबर में मिंजाई अंतिम चरण पर थी। इसी बीच मौसम भी खराब हुआ और खलिहान की मिंजाई नहीं करनें से नुकसान हो सकता था। इसलिए गांव के भीतर अपनी ही जमीन में करीब 4 किसानों ने मिंजाई कर दिया। इसी बात को लेकर दबंगों ने फरमान सुनातें हुए रामकिषोर चौधरी को बहिश्कृत कर दिया गया। इस तरह से गांव के कुछ लोग अपना कानून चलाकर बहिश्कार का फरमान सुना रहे है।
फोटो डीजीजी 04 मुड़पार के किसान को बहिश्कृत करनें की षिकायत थाना में की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *