पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के आसपास छुईहा, ठेमली पथर्री, इंदागांव में आज शुक्रवार को पशुधन विकास विभाग द्वारा एस्काड शिविर का आयोजन कर पालतु पशुओं का उपचार किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित शिविर में पशु चिकित्सको की टीम ने ग्रामीणो को पशुओं मे होने वाले बिमारियों के बारे मे जानकारी देते हुए कमजोर मवेशियों का उपचार भी किया। इस दौरान इस शिविर में पशु चिकित्सक विभाग से डॉ बी.एस साहू. पुरन्दर वर्मा, निलकंठ पटेल, गौ सेवक ईश्वर पटेल, प्रेम कुमार साहू, साकेत पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
पशुधन विकास विभाग गरियाबंद द्वारा मैनपुर विकासखंड के ग्रामो में लगाया गया एस्काड शिविर
