- जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला व औद्योगिक संगोष्ठी आयोजित
सन्नी खान/ बालोद : वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला व औद्योगिक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले के गुरूर, डौण्डी एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में लघुवनोपज एवं वनौषधि का संग्रहण किया जाता है। इसी प्रकार जिले के कृषको द्वारा धान एवं गन्ने की उन्नत किस्मों का उत्पादन किया जाता है, जिले में खाद्य प्रसस्ंकरण से संबंधित उद्योगों हेतु पर्याप्त संभावनाएं है। सिटकॉन के राज्य निर्देशक श्री पी.के.निमोनकर ने कार्यशाला में प्रेजेन्टेशन के माध्यम से औद्योगिक नीति 2019-2024 के अंतर्गत उद्योग स्थापित करने हेतु दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में उपलब्ध जैव विविधता, वनोपज, हर्बल एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों पर आधारित उद्योगों की स्थापना को अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य की आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में सहभागिता हेेतु कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला उद्यमियों, तृतीय लिंग, भूतपूर्व सैनिकों को अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कार्यशाला के दौरान जिले के उद्योगपतियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को सब्सिडी राशि का चेक वितरण किया गया। कार्यशाला की समाप्ति पर महाप्रबंधक श्री एम.एस.उईके ने आभार प्रकट किया। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बसंती बाला भेंडिया, श्री होरीलाल रावटे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चंद्राकर, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रणय दुबे, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जिले के उद्योगपति व स्वसहायता समूहों के सदस्य आदि उपस्थित थे।
शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 का टीकाकरण करें – कलेक्टर
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप करें। प्रत्येक विकासखण्ड में टीकाकरण हेतु दस-दस सत्र आयोजित करने का प्लानिंग करें। टीकाकरण हेतु जनजागरूकता के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जिले के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों) व चिन्हांकित बीस बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 का सैम्पल लेने के भी निर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.के.सोनी ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य प्रगति पर हैै। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम डोज में 07 हजार 41 लक्ष्य के विरूद्ध 06 हजार 826 हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जा चुका है जो कि लक्ष्य का 96.95 प्रतिशत है। उनमें से अब तक 04 हजार 209 हेल्थ केयर वर्कर को दूसरा डोज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार फ्रंटलाईन वर्कर को कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम डोज का टीका लगाने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी श्री अभिषेक दीवान, बालोद एस.डी.एम.श्री आर.एस.ठाकुर, गुण्डरदेही एस.डी.एम. श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, डौण्डीलोहारा एस.डी.एम. श्री ऋषिकेश तिवारी, गुरूर एस.डी.एम. श्री अमित श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. एस.एस.देवदास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद थे।