तापस सन्याल/ दुर्ग। बोल बम सेवा एवं कल्याण सीमिति द्वारा भोले बाबा की बारात के पूर्व संगीत संध्या मनोज एंड पार्टी नई दिल्ली का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि सरोज पांडेय (पूर्व राष्ट्रीय महासचिव भा ज पा) राज्यसभा सांसद दुर्ग एवं अध्यछता मा विक्रम उसेंडी जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भा ज पा विशेष अतिथि रतन अग्रवाल थे। कार्यक्रम बुधवार शाम आठ पारम्भ हुआ सर्व प्रथम भगवाल भोलेनाथ की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित अतिथि द्वारा किया गया फिर गणेश वंदना से संगीत संध्या की सुरवात हुई थी द्य शिव विवाह ,शिव जी होली खेले मसाने मे, राधा कृष्ण के स्वरूप मे 150 किलो गुलाब एवं गेंदे के फूल द्वारा होली खेली गई, हनुमानजी द्वारा झाँकी, राम दरबार की झांकी, भूत ,पिशाच, औघड़ द्वारा बाबा की बारात नाचते गाते का स्वरूप मनमोहक रहा। मा सरोज पांडेय जी ने कहा भगवान भोलेनाथ की बारात का ये तैरवा वर्ष है हर वर्ष एक से बढ़कर कार्यक्रम होता है ईश वर्ष केरल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली प्रदेश से भी बड़ी बड़ी झाँकी का आना सौभाग्य की बात भिलाई मिनी इंडिया है यहाँ सभी प्रदेश से आय हुए लोग है सीमिति युवा वर्ग को आध्यत्मिक बनाता ओर युवा वर्ग का रुझान बढऩा सीमिति ईसके बधाई के पात्र है द्य मै सीमिति की भूरी भूरी प्रसंसा करती हूं द्य मा विक्रम उसेंडी जी ने कहा भोले बाबा की बारात मध्य भारत कि सबसे बड़ी बारात है हज़ारो लाखो लोगो का बारात आना भिलाई दुर्ग शिवमय हो जाना द्य हजारो लाखो लोगो का आस्था जुड़ा बारात से सीमिति की उज्जवल भविष्य की कामना करता हु द्य हर हर महादेव के नारे से पूरा भवन गूंज उठा द्य सीमिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह जी द्वारा अतिथि की पुष्प गुच्छ माला पहनाकर मिमिन्टो भेट किया गया।
- ← आयुक्त ने देखी ट्रेचिंग ग्राउण्ड की स्थिति, कहा कार्य की आवश्यकता है
- उप पुलिस अधीक्षक दिलीप चंद्राकर हुए सेवानिवृत्त →