अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर शहर में दोपहिया/चौपहिया वाहनों की पार्किंग बरसों से एक समस्या रही है और इस समस्या के कारण दूसरी बड़ी समस्या यातायात की हर दिन उत्पन्न हो जाती थी। कुछ समय पूर्व स्थानीय प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड की खाली जगह को पार्किंग स्थल घोषित किया था लेकिन इस वर्ष की शुरुआत में ही नगरपालिका कांकेर द्वारा अचानक ही पुराने बस स्टैंड की खाली जगह में 48 नई दुकानों का निर्माण व्यवस्थापन के बहाने शुरू कर दिया गया, जिसकी वजह से शहर के नागरिकों के लिए एक बार फिर पार्किंग की समस्या बुरी तरह उत्पन्न हो गई जिसके कारण लोग नवनिर्मित सीसी मेन रोड पर भी बेतरतीब वाहन खड़े करने लगे । इसका दुष्परिणाम तब सामने आया जब कुछ दिनों पूर्व शाम को पूर्व नगर अध्यक्ष के घर के सामने ही एक ट्रक स्थानीय व्यापारी के नौजवान मुंशी को कुचलता हुआ भाग निकला । इसके बाद नागरिकों में पार्किंग के नाम पर भारी असंतोष देखा गया है, जिसके समाधान हेतु आज सकारात्मक कदम उठाते हुए तहसीलदार मनोज मरकाम तथा नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव ने शहर में तीन जगहों को वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित कर दिया है। सबसे पहले गिल्ली चौक ( मस्जिद चौक) के पास पीढ़ा पाल मोटर स्टैंड नाम से प्रसिद्ध जगह पर खाली स्थान को पार्किंग स्थल घोषित किया गया है। इसके पश्चात मध्यवर्ती मेन रोड के लिए कन्हैया क्लॉथ स्टोर के पीछे ऑटो स्टैंड से लगी हुई नदी के किनारे की खाली जमीन को पार्किंग स्थल घोषित किया गया है तथा पुराने बस स्टैंड में जहां पूर्णिमा लाॅज था ,वहां की समतल की गई ज़मीन पर चार पहिया तथा दो पहिया दोनों प्रकार के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है । इसके अलावा नए बस स्टैंड में भी शीघ्र ही पार्किंग की जगह तय की जाएगी। आशा की जाती है कि इतनी व्यवस्था करने के पश्चात कांकेर की पार्किंग समस्या बहुत कुछ हल हो जाएगी । इस मूहीम को चलाने में उपस्थित रहे यातायात प्रभारी रोशन , तहसीलदार मनोज मरकाम मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव पुलिस प्रशासन नगर पालिका व यातायात की पूरी टीम रही मौजूद ।
- ← भाजपा नेता असम विधानसभा चुनाव में संभालेंगे कमान
- आंगनबाड़ी केंद्रों में लगी सुपोषण चौपाल, कहीं अन्नप्राशन तो कहीं गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई →