तापस सन्याल/ भिलाई। राष्ट्रीय कैडेट कोर का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविरध्काडर शिविर कमान अधिकारी कर्नल हेमंत दुबे व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर सेतु के निर्देशन में 37 छग बटालियन एनसीसी दुर्ग द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। त्रि-दिवसीय शिविर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत महाविद्यालय कैडेटों के बी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी हेतु 4 मार्च 2021 से 6 मार्च 2021 को स्थानीय श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के परिसर में आयोजित हैं। प्रशिक्षण की समय अवधि प्रातः 9 बजे से सायं 4 तक होगी तथा यह दैनिक शिविर होगा। शिविर के दौरान कैडेटों को ड्रील, मैपरीडिंग वेपन ट्रेनिंग, मिल्ड काफ्ट, बैटल काफ्ट एवं फायरिंग जैसे सैन्य विषयों पर प्रशिक्षित किया जायेगा। महाविद्यालय की निर्देशिका एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निर्देशक डॉक्टर जे डी पी राव ने एनसीसी कैडेट से औपचारिक मुलाकात की। काडर परेड के पहले दिन कैडेटों को ड्रिल,मैप रीडिंग, स्वच्छ भारत अभियान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कृष्णा जीवन मंडल, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले सूबेदार मुकेश तथा भंडाकर एस शामिल हुए।
शंकराचार्य महाविद्यालय में काडर कैंप

