प्रकाश नाग/ विश्रामपुरी/केशकाल : बाँसकोट चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बालेंगा के पास पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी को विश्रामपुरी थाना में ले जा कर खड़ा कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बाँसकोट चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालेंगा के समीप विश्रामपुरी निवासी डिकेश पांडे जो कि क्षेत्र के दुकानों में कोल्ड्रिंक सप्लाई करने गया हुआ था, इसी दौरान पिटिसपाल निवासी सुखराम मरकाम उम्र 55 वर्ष और सुकमन नेताम उम्र 45 वर्ष जो अपने बाईक से उसी रास्ता में जा रहे थे कि अचानक बालेंगा और पातरीपारा के पास दोनों आपस मे भिड़ गए। इस भिड़ंत के चलते बाइक में सवार दोनों युवकों को सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वही पिकअप ड्राइवर ने घटना के बाद तत्काल गाड़ी को विश्रामपुरी थाना ला कर छोड़ दिया । इस इधर घटना की जानकारी लगते ही बाँसकोट चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुच कर जाँच में जुटी गयी है, वही मृतकों के शव का विश्रामपुरी में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यातायात के नियमों का पालन करते तो शायद नही होती यह दुर्घटना: थाना प्रभारी
विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव ने बताया कि दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुआ है यदि बाइक सवार युवक यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहने रहते तो शायद इतना बड़ा हादसा नही होता ।