प्रांतीय वॉच

शहीदों की याद में बागबाहरा में मनाया गया शाम शहीदों के नाम

Share this
रवि सेन/ बागबहरा। पत्रकार संघ, मित्र मंडल बागबाहरा एवं राम राज्य परिवार बागबाहरा  के तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम मुख्य मार्ग तिवारी परिसर में आयोजित की गई, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीद जवान का सम्मान व क्षेत्र में विशेष सेवा देने वालों का सम्मान कर लोंगों को उनके कार्यों से परिचित करना था । इस दौरान अतिथियों ने शहीदों के परिवार वालों को शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह के दौरान अतिथि, आयोजक समिति व दर्शक दीर्घा शहीद के परिवार को अपने बीच पाकर सभी की आंखें नम हो गईं।
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भागवत जायसवाल (एसडीएम बागबाहरा) कार्यक्रम की अध्यक्षता रोमी सलूजा पत्रकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरनाथ दुबे (सीएमओ बागबाहरा), रमेश मेहता (तहसीलदार बागबाहरा) , तेजन चन्द्राकर (पूर्व मंडी अध्यक्ष), अतुल बग्गा (कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष) रहे । कार्यक्रम का प्रथम सत्र का शुभारंभ भारत माता की आरती के साथ प्रारम्भ हुआ। भारत माता की आरती पश्चात फॉर्चुयन नेत्रहीन स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों द्वारा जिले से  शहीद परिवारों का सम्मान किया गया ।
इन्हें मिला बागबाहरा नवरत्न सम्मान –
 आयोजक सामिति द्वारा छेत्र में विशेष सेवा देने वालो के लिए नवरत्न सम्मान का आयोजन किया जिसमें कला एवं संस्कृति के छेत्र में धनराज साहू , स्वास्थ्य के छेत्र में नलिनी मार्टिन , पर्यावरण के छेत्र में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बागबाहरा , शिक्षा के छेत्र में सुबोध तिवारी (शिक्षक नर्रा) , खेल के लिए आलोक द्विवेदी , साहित्य के छेत्र में विजय शर्मा (कोमाखान), पत्रकारिता के छेत्र में कृष्णानन्द दुबे ,  स्वच्छता के छेत्र में स्वच्छता दीदी नगर पालिका  एवम कानून व्यवस्था के लिए स्वराज त्रिपाठी व पुलिस थाना बागबाहरा को सम्मानित किया गया ।
विशिष्ठ योगदान के लिए इन शहीद परिवारों हुआ सम्मान-
शहीद विवेकानंद त्रिपाठी , शहीद ललित बुढ़ेक, शहीद प्रमोद पटेल , शहीद कमलेश सोनवानी , शहीद खगेन्द्र कश्यप , शहीद ऋषिकेश विशाल , शहीद श्यामलाल भोई , शहीद चंदन सिंह पोर्ते, शहीद घनश्याम कन्नौजे , शहीद ताराचंद निर्मलकर , शहीद राजेन्द्र दीवान , शहीद नोहर सिंह ठाकुर , शहीद गौतम पाड़े, शहीद लाल बहादुर नाग, शहीद गौरहरी साव, शहीद घनश्याम ठाकुर, शहीद देवराज सिंग सुरजाल, शहीद सत्यनारायण बगरती एवम शहीद शकुर सिंह ठाकुर हैं।
इस कार्यक्रम में नगर के फार्च्यून स्कूल द्वारा देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति दी, जिन्हें दर्शक दीर्घा ने जमकर सराहा। मित्रमंडल व रामराज परिवार के सदस्यों द्वारा फुलवर्षा कर शहीद के परिजनों को मंच तक लाए। साथ ही साथ कार्यक्रम समापन में सैफ एंड सोहेल ब्रदर्स का भारत माता की जय जयकार तथा वन्दे मातरम की जय घोष ने युवाओं में  एक जोश भर दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रूपेश तिवारी ने किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *