यामिनी चंद्राकर/ छुरा : समाज के लिए पुलिस एक रक्षक और पहरेदार के समान है,हम अपने घरों में इसलिए आराम से सो जाते हैं क्योंकि आपको भरोसा है कि पुलिस है तो हम सुरक्षित है,देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए जिस प्रकार हमारे सैनिक दिन रात अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारी और देश की सुरक्षा के लिए खड़े हैं वैसे ही घर के अंदर किसी प्रकार की अनहोनी न हो उसके लिये पुलिस के सिपाही खड़े हैं,सीमाओं पर तो फिर भी लड़ाई बाहर वालो से होती है जबकि घर के अंदर अपनो से जूझना किसी चुनोती से कम नही होता,इसलिए समाज का सशक्त पहरेदार है पुलिस का सिपाही।भले ही लोग पुलिस को लेकर अलग-अलग राय और सोच रखते हो,जिसमें पुलिस पर संगीन आरोप भी लगते रहते हैं। लेकिन,आज भी पुलिस में ऐसे कर्त्तव्य निष्ठ नौजवान सिपाही हैं, जो अपनी जान पर खेल कर लोगों की जान-माल की हिफाजत करने में पीछे नहीं रहते है। ऐसी ही बानगी छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद में शनिवार बीती रात को दो नाबालिको के द्वारा मकान और दुकान के छत पर चढ़कर चोरी के प्रयास करते समय पी.सी.आर. को फोन से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मकान एवं दुकान के छत पर चढ कर भागते चोरों का पीछा कर एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस वालों के पैर भी जख्मी हो गए इस घटना की जानकारी जैसे ही नगर के युवाओं के बीच पहुंची पुलिस की प्रशंसा करते हुए घटना की सूचना पुलिस कप्तान तक दी गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन पुलिस जवानों का हौसला बढाने गरियाबंद सिटी कोतवाली पहुंच जवानों को शाल श्रीफल व नगद राशि देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नगर के विभिन्न नागरिक व्यापारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे,शनिवार बीती रात लगभग 2ः00 बजे दो नाबालिग युवक तिरंगा चैक के पास एक सराफा दुकान के बाजू से लगे हुए एक घरेलू मकान पर के छत पर चढ़कर सराफा दुकान के ऊपर चढ़ गए थे। जहां कुछ लोगों के द्वारा रात को देख लिए जाने के बाद जब उक्त घटना को पड़ोसियों को खबर की गई तो पड़ोसियों ने मिल कर पुलिस के पीसीआर वैन को खबर की जिस पर तत्काल घेराबंदी की गई और घेराबंदी करने के बाद पुलिस जवान जब छत पर चढ़कर उन चोरो तक पहुंची तो भागने लगे जिस पर पुलिस वालों ने उन्हे छतों पर ही दौड़ाना प्रारंभ किया। इस इस फेरे में एक जवान के पैर पर काफी चोट आई इसके बाद भी उस जवान ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली तथा एक अन्य चोर भाग निकला जिसके बाद उसे गरियाबंद थाना लेकर पूछताछ में उसने बताया कि तहसील कार्यालय के समक्ष उसने एक पान ठेला से ताला तोड़कर चोरी किया है और गुटखा पान निकाला है और दूसरी जगह चोरी करने यहां पहुंचे थे जिस पर वे पकड़े गए हैं। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल को मिला उन्होंने तत्काल गरियाबंद थाना पहुंच और उन सहासी जवानों को शाल श्रीफल व नगद राशि देकर सम्मानित किया।
अपने कार्यों को इमानदारी पूर्वक करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने किया सम्मानित
