संदीप दीक्षित/ बचेली : स्वच्छता पखवाड़ा सर्वेक्षण 2021 के तहत स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रचार रथ के माध्यम से नगर पालिका परिषद बचेली के द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया बता दे नगर पालिका परिषद बचेली की अध्यक्ष पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान बचेली नगर के समस्त दुकानों में जाकर कैरी बैग उपयोग ना करने की अपील की उन्होंने दुकानदारों को बताया की प्लास्टिक उपयोग ना करें प्लास्टिक का बहिष्कार करें दुकानदारों को उन्होंने समझाइश दिए यदि कोई भी सामान देते हैं तो जूट के बने थैले कैरी बैग में ही समान विक्रय करें इस दौरान समस्त दुकानदारों को मैगजीन किताब वितरण किया गया आपको बता दें स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है पर्यावरण को भी नुकसान होता है यह कैरी बैग प्लास्टिक की अगर कोई पशु निगल ले तो उसकी मृत्यु भी हो जाती है हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है के जैसे स्वयं के बारे में सोचते हैं वैसे ही हम बेजुबान जानवरों के बारे में भी सोचे और पर्यावरण को नुकसान होने से बचाएं इस दौरान पालिका अध्यक्ष पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान मुख्य नगरपालिका अधिकारी आईएल पटेल समस्त पार्षद गण तथा एल्डरमैन व समस्त पालिका कर्मचारी उपस्थित थे
बचेली में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा सर्वेक्षण 2021, दुकानों में जाकर कैरी बैग उपयोग ना करने की अपील
