प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल होने वाले नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद स्वरूप भेंट की गई जनमन पत्रिका नये जोड़ो ने भेंट को बताया अनमोल तोहफा

Share this
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : नारायणपुर ज़िले के ओरछा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बासिंग में आज आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 181 नव दम्पत्तियों को जनसम्पर्क की मासिक पत्रिका जनमन एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार सामग्री भेंट की गई। ज़िला जनसंपर्क अधिकारी और कर्मचारियों ने सभी नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद और शुभकामनाए दी। नवदम्पत्तियों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा दिये भेंट को अनमोल तोहफा बताया। विवाह बंधन में बंधने आये नारायणपुर के ग्राम पुसापाल के श्री फूलसिंह मरकाम और प्रेमलता, तीजूराम वड्डे और सुखबती सलाम ने जनमन पत्रिका को शासन की जनकल्याणाकारी योजनाओं की जानकारी के लिए उपयोगी बताया। आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 181 वर-वधू एक ही मंडप के नीचे दाम्पत्य सूत्र में बंधे और साथ-साथ सुखमय जीवन जीने की शपथ ली। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  श्री देवनाथ उसेण्डी, सहित कमिश्नर बस्तर संभाग श्री जी.आर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री सुंदरराजन पी., कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ए वं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।  बता दें कि जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पत्रिका है। इसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए भी उपयोगी है। जनमन पत्रिका निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, इसकी मांग लगातार बढ़ रही है ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *