टीकम निषाद/ देवभोग। भूपेश बघेल की नीतियां और प्रदेश अध्यक्ष की जमीनी स्तर पर कसरत से आज बिंद्रानवागढ़ के धरातल में पार्टी को काफी ज्यादा मजबूती मिल रहा है। 2 पीढ़ी से भाजपा में रहे लोग अब कांग्रेस की योजना से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। खासकर इस बार के राजनीति में युवा काफी अहम भूमिका निभाते हुए केंद्र सरकार की नीति का विरोध भी जमकर कर रहे हैं । आैर ऐसे युवाओं को कांग्रेस पार्टी प्राथमिकता के साथ जगह भी दे रही है। ऐसे ही छायासन बीसी कि कांग्रेस के प्रति ललक को देखकर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया जिला संयोजक के पद से नवाजा है। जबकि छायासन को पार्टी में शामिल हुए जुम्मा जुम्मा 4 माह ही हो रहा है। फिर भी पदाधिकारियों मैं इस कार्यकर्ता की आंदोलन धरना प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता देख पार्टी ने जिला में स्थान दिया जबकि छायासन के पिता भिक्रम बीसी एवं दादा धननुराम बीसी भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता रहे। लेकिन आज भूपेश बघेल की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी राजीव गांधी न्याय योजना कोदो कुटकी खरीदी सहित अन्य योजना से प्रभावित होकर कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं। 18 वर्ष की छायासन का कहना है। मोदी सरकार के बड़े-बड़े वादे के चलते युवा से लेकर उम्रदराज बुजुर्ग भाजपा के समर्थन में रहे। लेकिन आज 7 साल बीतने को है ना रोजगार मिला और ना किसानों को राहत बल्कि केंद्र सरकार की तुलना भूपेश सरकार की नीति से किसान पशुपालक महिलाएं सहित अन्य वर्ग के लोगों को अच्छी तरह लाभान्वित हाे रहे है। खासकर माली और यादव समाज के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं ।क्योंकि यही समाज के लोग अधिकार पशु पालन करते हैं।
पीढ़ी दर पीढ़ी भाजपा के कार्यकर्ता भूपेश के योजना से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल
