अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर मछुवा कल्याण बोर्ड छ.ग. राज्य के पूर्व अध्यक्ष तथा राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे *भरत मटियारा* ने आज 2 मार्च 2021 को कांकेर के सरकारी वेक्सिनेशन सेंटर जाकर कोविशिल्ड वेक्सीन का पहला डोज लिया। 28 दिनों बाद उन्हें उक्त सेंटर में ही वेक्सीन का दूसरा डोज लगेगा जिसके लिए उन्हें उपरोक्त अभियुक्तियाँ दर्ज की हुई स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ड भी प्रदान किया गया है। मटियारा जी ने वेक्सीन लेने के बाद नागरिकों से अपील करते हुए अनुरोध किया है कि देश को कोरोना मुक्त करने के लिए भय मुक्त होकर अवश्य ही वेक्सीन लें तथा स्वयं को, परिवार तथा राष्ट्र को कोरोना मुक्त करने में अवश्य मदद करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित तमाम केंद्रीय मन्त्रीगण भी वेक्सीन ले रहे हैं। अतः कोई भी नागरिक वेक्सीन के प्रति दुष्प्रचार की ओर ध्यान न देकर भयमुक्त होकर हमारे राष्ट्र के प्रख्यात वैज्ञानिकों पर तथा प्रधानमंत्री जी एवं स्वास्थय मंत्री जी के आह्वान पर भरोसा करते हुए अवश्य वेक्सीन लगवाएं। मटियारा जी ने यह भी बताया कि भारत के इन वेक्सिनों का डिमांड विश्व के लगभग 53 देशों से आ चुकी है जिससे भारत की वेक्सीन की प्रमाणिकता स्वयं सिद्ध है।
- ← मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट पेश किया गया जो कि किसान के हित में गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करते नज़र आया : आवेश मेमन
- बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती, लगातार सीखते रहना ही है जिंदगी →