प्रांतीय वॉच

युवाओं, बेरोजगारों व शासकीय कर्मचारियों से किया अपना वादा पूरा नही कर पाई भूपेश सरकार : राजाठाकुर

Share this
यामिनी चंद्राकर/ छुरा : आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस बजट से सरकार से काफी उम्मीदें थी लेकिन पहली बार बजट का आकार छोटा हुआ ,एक बार फिर सरकार ने महिलाओं, युवाओं , बेरोजगारों के साथ शासकीय कर्मचारियों व प्रदेश की जनता से छल किया है।बजट पूरी तरह निराशाजनक है।गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के किचन पर सरकार ने डाका डाला है।
जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर ने आगे कहा कि बस्तर में टाइगर बल की बात करने वाले भूपेश सरकार को पहले बस्तर में तैनात व आंदोलन के माध्यम से अपनी परेशानी जाहिर करने वाले  पुलिस आरक्षक के बारे में सोचना चाहिए जिन्हें आज की महंगाई के दौर में महज लगभग 15 हजार रुपये महीने की पगार मिल रही है और वहीं साइकिल भत्ते के नाम पर 25 रुपये महीने दिया जा रहा है , क्या उनकी जिंदगी इतनी सस्ती है ।काफी उम्मीदें थी कि इस बजट में उनके लिए कुछ अच्छी घोषणा की जाएगी , लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।
 जिस शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई , कांग्रेस शराबबंदी की ओर बढ़ने के बजाय उसी शराब के व्यापार में 600 करोड़ रुपए और अधिक कमाने का लक्ष्य निर्धारित कर रही हैं। लगातार अवैध शराब  बिक्री के नाम पर गुंडागर्दी बढ़ रही है , जिसमें शराब माफियों को सरकार का  समर्थन प्राप्त है।
राजा ठाकुर ने कहा पिछले वर्षों में महिलाओं के खिलाफ लगातार अनाचार, अपहरण, और हिंसा की घटनाएं बढ़ी है। थानों में अत्याचार करने वालो के खिलाफ लगातार आम आदमी पार्टी ने आवाज उठाई है लेकिन उन गुंडों को कांग्रेस ने अपने संगठन में पद दे कर सम्मानित किया है भूपेश बघेल ने इस पर कोई बात नहीं की है।  एक तरफ कांग्रेस सरकार पुलिस कर्मियों को पदक देने की बात कर रही है दूसरी तरफ वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा थानों में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटा जा रहा हैं ।
कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किये वादे में चिटफंड के द्वारा शिकार हुए लोगो के रकम लौटाने की बात की थी , उसका भी आज 2 साल हो जाने के बाद भी कोई जिक्र नही किया गया।
घोषणा पत्र के अनुसार व पिछले बजट के दौरान कहा गया था कि 2019 में किसानों के लिए एवं 2020 में कर्मचारियों के सभी विषयों पर वादा पूरा किया जाएगा। शिक्षाको को क्रमोन्नति,पुरानी पेंशन लागू करने की कार्यवाही, अनुकंपा नियुक्ति देने की बात कही थी , आज 1998 से लेकर जितनी भर्ती हुई थी उन सभी को आज तक न कोई पदोन्नति मिली है और न ही उन्हें समयमान वेतन दिया जा रहा है।
किसानों के लिए इस बजट में जो राशि मिली वह भी बेहद निराशाजनक है राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अनुसार सभी फसलों के लिए बजट का प्रावधान किया जाना था परंतु जो राशि 5702 करोड़ का आवंटन हुआ जिससे ये साफ है कि केवल धान उत्पादक किसानों को शामिल किया गया व जिन किसानों ने सरकार को धान नही बेचा उनके साथ अन्याय हुआ, खासकर सब्जी व फल उत्पादक किसानों को बाजार का सबसे ज्यादा जोखिम उठाना पड़ता है लेकिन उनके लिए इस न्याय योजना में कोई राशि नही रखी गई बड़ी दुर्भाग्य का विषय है ।
छत्तीसगढ़ का अभी भी लगभग 70% भूभाग सिचाई से वंचित है एवं मात्र 300 करोड़ की राशि नवीन सिचाई योजना के लिए बेहद ही कम व निराशाजनक है ।
इस बजट को एक व्यापारिक बजट करार दिया व कहा कि जिस बजट में आम जनता को कोई राहत नही पहुंचें, ऐसे बजट की उम्मीद नही की गई थी । आज पूरे देश के साथ प्रदेश की जनता भी पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है यदि भूपेश सरकार आम जनता के हितों की सोचती तो इन पेट्रोल ,डीजल पर लगने वाले टैक्स पर कमी कर प्रदेश की जनता को राहत देने का काम करती ।पूरे कोरोना काल के दौरान अपनी छाती पिट पीटकर ये बताते रहे कि इतनी महामारी के दौरान भी छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक संकट नही रहा परंतु बजट में इस बात का कोई प्रमाण नही दिख इसके विपरीत बजट का आकार छोटा होते देखा गया ।
इस बजट पर युवा टकटकी लगाए देख रहे थे कि भूपेश सरकार इसबार के बजट में उनके लिए खास करेगी लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी ,न रोजगार के कोई अवसर निकले और न ही बेरोजगारी भत्ता जो कांग्रेस की घोसणा पत्र में है कि 2500 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा उसके बारे में कोई बात हुई।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *