अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर जिले के यातायात प्रभारी रोशन कौशिक जी सार्वजनिक रूप से अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मानित किए हैं। स्वर्गीय राम प्रसाद पोटाई स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष युवा नेता नितिन पोटाई ने उत्तर बस्तर कांकेर जिले के यातायात प्रभारी रोशन कौशिक साहब को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा आम जनता में उनकी छवि को दृष्टिगत रखते हुए उनकी प्रशंसा की तथा एक यादगार अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है की रोशन कौशिक साहब के कार्यकाल में यातायात दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी हुई है। यातायात नियमों के सुचारु पालन हेतु कौशिक जी शक्ति का प्रयोग कम तथा समझाइश का प्रयोग अधिक करने वाले पहले अधिकारी हैं, जिनसे युवा वर्ग तथा शहर के वरिष्ठ नागरिक बहुत प्रभावित हैं। कांकेर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर कौशिक साहब की टीम अक्सर बुजुर्गों बच्चों तथा विकलांगों को सहारा देकर सड़क पार करती नजर आती है। विगत दिनों संपन्न यातायात सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इन की टीम ने स्कूली बच्चों के सहयोग से अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहर में यातायात जागरूकता पैदा की है। अपने अभिनंदन के लिए रोशन कौशिक साहब ने संविधान पुरुष स्वर्गीय राम प्रसाद पोटाई स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार माना है। आम जनता में उनके अभिनंदन से हर्ष है और आयोजन समिति की भी सराहना की जा रही है।
यातायात प्रभारी रोशन कौशिक को सम्मान पत्र से नवाज़ा गया

