सन्नी खान/ बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले में लगातार राजस्व शिविरों का आयोजन कर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बालोद तहसील के ग्राम लाटाबोड़ में राजस्व शिविर का आयेाजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.एस.ठाकुर और तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा ने उक्त शिविर में पहुॅचकर प्राप्त राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राजस्व शिविरों के माध्यम से लगातार राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है।
लाटाबोड़ में राजस्व शिविर आयोजित

