पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना के सामने पुलिस विभाग की मोबाईल युनिट टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव को देखते हुए नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगो पर चालानी कार्यवाही करना पुनः प्रारंभ कर दिया है और लोगो को मास्क लगाने हिदायत दिया जा रहा है। आज सोमवार साप्ताहिक बाजार के चलते बिना मास्क लगाकर घुमने वालो पर मोबाईल युनिट इंचार्ज हिमांचल सिंह व पुलिस टीम ने सख्ती बरतते हुए चालानी कार्यवाही किया है जिसमें 5400 रूपयें चालान लोगो से वसूला है। इन दिनों कोरोना वायरस के नये स्वरूप एवं कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लोगो को पूर्व की भांति शोसल डिस्टेसिंग अपनाने, मास्क लगाने एवं साबुन सेनेटाईजर का उपयोग करने अपील किया जा रहा है।
पुलिस विभाग मोबाईल युनिट टीम ने बगैर मास्क लगाने वाले लोगो के विरूध्द की चालानी कार्यवाही
