कमलेश रजक/ मुंडा : पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेरा में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू गणेश राम घृतलहरे के घर उनकी सुपुत्री जया कुमारी घृतलहरे की शादी में पहुचकर नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश कर रहे वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभ आशीर्वाद दिए तथा साथ ही तिहारु घृतलहरे के घर उनके पुत्र एवं पुत्रवधु तथा परिजनों से मिलकर शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर संसदीय सचिव प्रतिनिधि सुनील साहू मंगलू राम लहरी गेंद राम रजक पुरन सोनवानी वीरेंद्र कोशरिया ललित सोनवानी तिहारु घृतलहरे सोनू साहू अनिता घृतलहरे उत्तम बंजारे सनातन घृतलहरे, सुखचंद घृतलहरे बहादुर मांडले शंकर घृतलहरे सोनचांद पाटले भागीरथी वर्मा अभय ध्रुव घृतलहरे परिवार एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
- ← छत्तीसगढ़ के बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, कर्मचारियों सबका ख्याल रखा : मोहन मरकाम
- कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदों पर किया गया मनोयन →