प्रांतीय वॉच

सामुहिक विवाह की तैयारी जोरों पर छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित मुस्लिम सामुहिक निकाह

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के प्रदेष प्रवक्ता जनाब गफ्फार मेमन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तयषुदा जोड़ों का निकाह ईस्लामिक रस्मों रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया जायेगा, कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा इस प्रकार हेै:-सामुहिक निकाह का यह 18वाँ आयोजन है। तआरूफी इज्तेमा दिनांक 27.02.2021 दिन- ष्षनिवार 28.02.2021 दिन -ईतवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें 20 जोड़ों का पंजीयन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेष के अलग-अलग स्थानों के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों से भी आये मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया व योग्य वर-वधु का परिचय सम्मेलन के माध्यम से चयन किया गया । छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित मुस्लिम सामुहिक निकाह का दो दिवसीय भव्य आयोजन दिनांक 07.04.2021 दिन-बुधवार व 08.02.2021 दिन-गुरूवार को रखा गया है, जिसमें बाहर से आने वाले मेहमानों को 02 दिन ठहरने, खाने का भी इंतेजाम रहेगा। दिनांक 07.04.2021 दिन-बुधवार को सभी तयषुदा दुल्हा-दुल्हनों का हल्दी, मेंहदी का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। दिनांक 08.02.2021 दिन-गुरूवार को सभी तयषुदा जोड़ों की बारात सुबह 10 बजे मेमन जमात खाना संजयनगर कांकेर से प्रारंभ होकर मेन रोड मस्जिद चैक से होते हुए मेमन जमात खाना संजयनगर कांकेर पहुँचेगी, जहाँ सभी दुल्हा-दुल्हनों का हुजुर अमीने षरीयत के साहबजादे हजरत सलमान रजा खाँ साहब की सरपरस्ती में निकाह समय सुबह 11.00 बजे कबूल करवाया जायेगा।
दिनांक 08.02.2021 दिन-गुरूवार निकाह के पष्चात् कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों व बारातियों का खाने का माकुल इंतेजाम मेमन जमात खाना संजयनगर कांकेर में समय अपरान्ह 12.00 बजे से रखा गया है। दिनांक 08.02.2021 दिन-गुरूवार को निकाह व खाने के पष्चात् सभी जोड़ों को जरूरत के सामानों के साथ समय दोपहर 04.00 बजे बिदाई दी जायेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जनाब युसूफ भाई (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) कोण्डागांव, जनाब नैयमुद्दीन खान (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) दल्लीराजहरा , हाजी गुलाम मुस्तफा, हाजी मनसुर भाई, हाजी जावेद भाई, हाजी आवेष भाई ,सै.उस्मान अली, अनिस खलफिया, हाजी हमीद भाई, मो. अफजल खान ,षेख अ.हसीब भाई, यासीन कराणी, हाजी रसीद मुसा तथा संगठन के महिला कार्यकत्र्ता के रूप में अखतरी बेगम , अंजुमन कुरैषी, फातिमा बानो जरीना बेगम, मदिना बानो के साथ अन्य पदाधिकारी एंव कार्यकत्र्ताओं ने अपना योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के प्रदेष अध्यक्ष मो. जुनैद रजा ने पुरे प्रदेष के संगठन के पदाधिकारियों एंव कार्यकत्ताओं से सम्पर्क कर अधिक से अधिक लोगों को इस भव्य आयोजन में सहभागिता प्रदान करने व अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार तेज करने व कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *