प्रांतीय वॉच

प्रज्ञा पुराण कथा के साथ मनाया गया गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर का षस्टम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव

Share this
समैया पागे/ बीजापुर।  नगर के हृदय स्थल में स्थित गायत्री शक्ति पीठ बीजापुर में विगत 7 दिवस से पावन प्रज्ञा पुराण कथा के साथ षस्टम प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । गायत्री चेतना केन्द्र आंवरी आश्रम से पधारे कथा वाचक  दयाराम पुरोहित , उदगाता बसंत कुमार जैन, कोरस उदगाता सम्मी तेता , दशरथ निषाद और तबलावादक मोहन ध्रुवा की संगीतमय टोली ने धर्म और विज्ञान के महत्व को अपने जीवन में आज की वर्तमान परिस्थिति के अनुसार कैसे श्रेष्ट जीवन  जिएं , इस पर विस्तार से प्रकाश डाला । 22 फरवरी को कलश यात्रा से प्रारम्भ हुआ  यह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कथा,प्रवचन,दीप यज्ञ और 28 फरवरी को 5 कुंडीय गायत्री यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। अन्तिम दिवस प्रात: काल में प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम दंपत्ति द्वारा शक्तिपीठ में सजल श्रद्धा और प्रखर प्रज्ञा तथा माता गायत्री,दुर्गा और सरस्वती की गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना किया गया। जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए परिजनों ने पूरी तन्मयता के साथ कार्यक्रम मे भागीदारी की और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले परिजनों एवं समाजसेवकों को युग निर्माणी अलंकरण प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पंच कुण्डीय यज्ञ के  कार्यक्रम मे पुंसवन,विद्दारंभ और सैकडों दीक्षा संस्कार निशुल्क संपन्न हुआ‌ कथा के दिनों में नगर के 50 से अधिक घरों में हर हर गंगे-घर घर गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा स्थापना भी किया गया । टोली की विदाई के बाद मन्दिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने भोजन  प्रसाद लिया। आये हुए सभी भक्तों को गुरुदेव पं श्री राम शर्मा आचार्य जी का साहित्य निशुल्क वितरण किया गया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *