बिलासपुर: न्यायधानी के लोगों के लिए आज खुशी का दिन है. बिलासपुर में लंबे समय की लड़ाई के बाद आखिरकार सोमवार को हवाई सेवा की शुरुआत हो गई. बिलासपुरवासियों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं रह गई है. बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई. बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पर जश्न का माहौल रहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय विमान मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बिलासपुर सांसद अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक शेलश पांडेय सहित बीजेपी और कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे.
विमान को दिखाई हरी झंडी
चकरभाटा एयरपोर्ट में इसके पहले अलायंस एयर का सफल ट्रायल लैंडिंग भी किया गया था. बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई को उड़ान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बिलासपुरवासियों में फ्लाइट को लेकर खुशी देखने को मिली.
हवाई सेवा शुरू होने पर बिलासपुर सांसद ने खुशी जताई
बिलासपुर से पहली उड़ान को लेकर सभी सीटें बुक कर दी गई है. अब बिलासपुर एयरपोर्ट से व्यवसायिक उड़ान की संभावना को तलाशने स्पाइसजेट भी सक्रिय नजर आ रहा है. हवाई सेवा से जुड़ने के बाद स्थानीय लोग काफी उत्साहित दिखे. हवाई सेवा शुरू होने पर बिलासपुर सांसद अरूण साव ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि बिलासपुर हवाई मार्ग से जुड़ गया है. शहर की अब आर्थिक प्रगति में तेजी आएगी.

