प्रांतीय वॉच

पैराडाइज स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन वार्शिक उत्सव का समापन

Share this
  • प्री प्रायमरी एवं प्रायमरी के सैकड़ो बच्चों ने ऑनलाइन डांस, सांग, फैंसी ड्रेस में भाग लिया

अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर-पैराडाइज स्कूल की प्री प्रायमरी एवं प्रायमरी सेक्सन का दो दिवसीय वार्शिक उत्सव ऑन लाइन लाइव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. लख्मीचंद लालवानी एवं प्रायार्य श्रीमती रष्मि रजक द्वारा माता सरस्वती के पूजा अर्चना एवं संगीत षिक्षक रिजवान अली, प्राची ठाकुर के द्वारा माता सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथि एवं निर्णायक के रूप में षषी देवदास, मोहन सेनापति, सुरेष मिश्रा एवं संदेष पाठक तथा डांस षिक्षक गौरव टांडिया भी उपस्थि रहे। द्वितीय दिवस के आनलाइन कार्यक्रम में प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी के षिक्षक दीपा व्यास, स्वाति गुप्ता, यांगचिंग डोमा, वर्शा रमानी, हिमायनी रजक, सांतवनी सेनापति, तीरथ साहू, धीरसिंह, कृश्णापद, षबाना परवीन, अनामिका सोनकर, मोनिका निशाद, पी मरसीह, सबीहा बानों, ममता रावल रीता चटजी, मेघा सेवा, षिल्पा चटजी के मार्ग दर्षन एवं पालक के निर्देषन में बच्चों ने अपने घर से ऑन लाइन जुड़कर लाइव परफामेन्स दिया। लाइव डांस फरफामेन्स अवनी रजक, विभूति मंडावी, पायल मरकाम, झरना मरकाम, सार्थक तिवारी आराध्य सिंह, पीहू हिरदानी, डेविड कंवर, मान्यता पटेल, विजीता षोरी, सुभी साहू, निहारिका नेताम, कनिका, अष्विन, प्रेरणा, योगिता, चंचल, नैनिका, विविका, पूवांषी, तमन्ना, मिहीर, अमन, मन्नत तिवारी, करिष्मा नागवानी, सश्टी नेताम, मिनाक्षी साहू, छाया निशाद, कुमकुम, गौरव, दिपीका, पद्माक्षी, अनोखी पवार, गरिमा निशाद, एकता कृश्णन, अविनाष सिंह आदि बच्चों के द्वारा आकर्शक ऑन लाइन डांस प्रस्तुत किया गया।
ऑन लाइन फैंसी ड्रेस में लवित्र साहू, नाजिया फातिमा, विविका कोर्राम, गरिमा मंडावी, आतीष जुर्री, नूरअफसा खॉ, मायसा साजिद, अर्ष षेखानी, प्रीसा करायत आरूसी वर्मा, लुकांषी मरावी, अराध्य सिंग ठाकुर, माही मौर्य, माजिदा बानो, मिसबा खान, समर्थ साहू, अली रजा, भाव्या मरकाम, काव्यांस साहू, प्रेक्षा आदि बच्चों का आकर्शक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। साम्या बानों, राषि ठाकुर, बेन्जामिन, मानवी हिड़को, आदित्य कुरेटी, भाव्या बिस्वाल, हितेष नायक द्वारा स्पीच राबिया फातिमा, सार्थक, आर्यन, अजमत, मयंक, उज्जवल, अंष गुप्ता, सुभाश, मिहीर मंडावी, यमन कोर्राम, चचंल, मरकाम, मलिहा बानों, अनम बानों, द्वारा देष भक्ति एवं प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। सभी ऑनलाइन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। पैराडाइज के प्री प्रायमरी एवं प्रायमरी के बच्चों द्वारा ऑनलाइन वार्शिक उत्सव में भाग लिया जाना उनके जीवन का अविस्मर्णीय क्षण रहा है। पैराडाइज स्कूल में सर्वप्रथम ऑनलाइन वार्शिक उत्सव सम्पन्न कराया गया जिसका श्रेय प्राचार्य रष्मि रजक एवं स्कूल के षिक्षकों पालकों एवं बच्चों को जाता है। जिनके सहयोग से यह अद्भूत ऑनलाइन कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया। प्री प्रायमरी आनलाइन कार्यक्रम का संचालन रीता चर्टजी एवं मेघा सेवा तथा प्रायमरी, मिडील आनलाइन कार्यक्रम का संचालन हिमायनी रजक, सबीहा बानों, काजल पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का तकनीकी संचालन आदित्य रजक एवं अरमान रजक द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *