- सरकार के बजट में कांग्रेस की जन हितकारी लोक कल्याणकारी नीतियों की स्पष्ट छाप है
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट का स्वागत करते हुये कहा है कि कांग्रेस सरकार ने बजट में गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, कर्मचारियों सबका ख्याल रखा है। सरकार के बजट में कांग्रेस की जन हितकारी लोक कल्याणकारी नीतियों की स्पष्ट छाप है। विकास समर्थक प्रावधानों से कांग्रेस सरकार ने समाज के सभी वर्गों का दिल जीत लिया है। नये रायपुर में भारत भवन के निर्माण को बेहद महत्वपूर्ण और सार्थक निर्णय निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि गोबर खरीदी के लिये 80 करोड़ रू. का प्रावधान, स्वच्छता दीदी योजना के तहत मानदेय 1 हजार रू. की वृद्धि। छत्तीसगढ़ी संस्कृति परिषद का गठन, पत्रकारो की दुर्घटना मृत्यु परिवार को 5 लाख की मद्द कुपोषण दर का कम होना, राज्य में 119 नये अंग्रेजी माध्यम स्कूल, आदिवासी छात्रों के लिये हास्टलो के लिये 370 करोड़ रू. प्रावधान, एसी और एसटी के बच्चों की फीस सरकार भरेगी, मत्सय पालन को कृषि का दर्जा जैसे राज्य की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण मील के पत्थरों का स्वागत है।