(मैनपुर ब्यूरो ) पुलस्त शर्मा l दिन प्रतिदिन बढ़ती आपाधाबी व भाग दौड़ के बीच एक मजदूर अपने दो वक्त की रोजी रोटी कमाने न जाने कहां तक चल पड़ता है लेकिन दूर दराज से काम करने पहुंचे मजदूरो के कामो की बहुत की कम सराहना होती है। तहसील मुख्यालय मैनपुर के वरिष्ठ नागरिक गुरूजी चित्रसेन पटेल ने अपने घर पहुंचे मजदूरो के द्वारा किये गये मकान निर्माण के कार्यो की प्रशंसा करते हुए मजदूरो का सम्मान किया है। मैनपुर निवासी चित्रसेन पटेल गुरुजी के घर मकान बनाने के लिए राजमिस्त्री व मजदूर हसदा (खिसोरा) ग्राम निवासी चिंता राम साहू व साथियों के द्वारा प्लास्टर कार्य का ठेका लिया गया जिसे नियत तिथि में पूर्ण किया गया। इस संबंध में पटेल बताते हैं कि काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता हर हाथ में काम हो और हर काम का सम्मान होना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए आज राजमिस्त्री चिंता राम साहू एवं साथियों को ससम्मान काम समाप्त करने पर विदा किया गया । ऐसा सम्मान पाकर राजमिस्त्री हसदा (खिसोरा) निवासी चिंता राम साहू व साथी गदगद हो गए पटेल अपने कार्यों में इमानदारी व लगन से कार्य करते हैं वह सभी को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं राजमिस्त्री के सम्मान कार्यक्रम में परिवार के समस्त सदस्य व इष्ट मित्र उपस्थित थे ससम्मान तिलक लगाकर गमछा व श्रीफल भेंट करते हुवे नगद राशि को राज मिस्त्री के हाथो सौप दिया गया।
काम को मिला सम्मान, गुरूजी चित्रसेन पटेल ने बढाया मजदूरो का हौसला
