टीकम निषाद/ देवभोग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पापुलर कार्यक्रम मन की बात से काफी उम्मीदें लगाए किसान बेरोजगाराे के लिए कोई ठोस बात नहीं किए जाने पर गांव से लेकर प्रदेश तक आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है ।कार्यक्रम से 1 दिन पहले ही बेरोजगार युवाओं ने बहुत हुई मन की बात अब करो जॉब की बात के स्लोगन के साथ सोशल मीडिया में नया ट्रेंड चलाना शुरु कर दिया। तो वही दूसरी ओर जमीनी स्तर पर कांग्रेश मोर्चा संभालते हुए भाजपा पर तीखा हमला करने से नहीं चूक रही है। इसी तर्ज पर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा कि पिछले 6 सालों से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसान युवा बेरोजगार सहित तमाम वर्ग के लोगों को तरह-तरह की सपना दिखाकर खिलवाड़ किया गया। और आज जब वह दिखाए सपना को हकीकत में बदलने की मांग किया जा रहा है। तो प्रधानमंत्री मोदी की सरकार जनता से मुंह मोड़ रही है। इसी का नतीजा है। की पेट्रोल डीजल आसमानों की ओर बढ़ रहा है। तो वही दूसरी ओर युवा बेरोजगार की संख्या मैं भी बढ़ोतरी हो रही है। बल्कि देश में रोजगार वाले लोगों को भी बेरोजगार होना पड़ रहा है। मतलब प्रधानमंत्री कठपुतली सिस्टम के चलते लगातार युवाओं को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि एक परीक्षा खत्म होकर नौकरी की फाइनल रिजल्ट नहीं आती उससे पहले ही दूसरी नौकरी मैं आवेदन शुरू होता है। जिसमें पहले के अभ्यर्थी भी जॉब के लिए एप्लाई करने को मजबूर होते हैं। क्योंकि पहले का परिणाम तो कई तरह के कारण से नहीं आ पाती। और ऐसे में साल दर साल युवाओं को आैर इंतजार करना पड़ता है ।बावजूद इसके बेरोजगार युवाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा रोजगार दिलाने की कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। इसके अलावा भावसिंह ने यह भी कहा कि किसानों को सड़क पर खड़ी कर आत्म निर्भर बनने का दम भर रही है ।जबकि हकीकत में मोदी सरकार किसानों की कमर तोड़ पूंजीपतियों को और भी ज्यादा मजबूत करने पर लगी हुई है। जिसके लिए प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में बेरोजगार और किसानों के पक्ष में एक शब्द नहीं बोलते जिससे देश का जवान किसान बेरोजगार सहित तमाम वर्ग की लोग मोदी सरकार की नीति नियत से वाकिफ हो गए हैं। जिसका परिणाम आने वाले दिनों में अच्छा खासा भाजपा को मिलेगा क्योंकि युवा बेरोजगार और किसान इस संकट की घड़ी में मोदी सरकार से त्रस्त हो चुके है। और ऐसे समय भाजपा सरकार का मुंह फेरना जनता के साथ धोखा है ।
बहुत हुई मन की बात कब होगी रोजगार और किसानों की बात भावसिंह
