- भिलाई से उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने किया सुपेला एवं कोहका का दौरा
तापस सन्याल/ भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 की तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में जय व्यापार पैनल के भिलाई से उपाध्यक्ष व मंत्री प्रत्याशी महेश बंसल,मनोज बख्तयानी ने सुपेला एवं कोहका के व्यापारियों से डोर टू डोर संपर्क किया। जहां सभी व्यापारियों ने जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देते हुए अपना उत्साह दिखाया। पैनल से भिलाई चुनाव संचालक शिरीष अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी हित में समर्पित जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी एवं उनकी टीम के द्वारा किये गये कार्यों से प्रभावित होकर सभी व्यापारी साथी इस बार पैनल के साथ खड़े हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रदेशभर में जय व्यापार पैनल को व्यापारियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। भिलाई में भी हमारे उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशी पूरे जोर के साथ मैदान में है। इसी क्रम में गणेश मार्केट सुपेला, दक्षिण गंगोत्री एवं कोहका में उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल एवं मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी ने व्यापारी साथियों से भेंट करते हुए उनका समर्थन मांगा। प्रत्याशीद्वय ने व्यापारियों को अमर पारवानी, अजय भसीन एवं उनकी पूरी टीम द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों की जानकारी दी, जिस पर सभी व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस चुनाव में पैनल को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया। इस दौरान सभी व्यापारियों ने एक स्वर में ‘इस बार- जय व्यापार’ का नारा दिया। संपर्क अभियान में मुख्य रूप से विनोद प्रसाद, रवि विजवानी, हरीश शर्मा, अंकित जैन, संजय कुकरेजा, अंकुर शर्मा सहित बड़ी संख्या में सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित थे।