प्रांतीय वॉच

कांकेर के सुप्रसिद्ध पैराडाइज़ स्कूल में ऑनलाइन वार्षिक उत्सव मनाया गया

Share this
  • समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि आर. के. फब्यानी तथा श्रीमती रश्मि रजक द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना  कर कार्यक्रम की शुरुआत

अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर के सुप्रसिद्ध पैराडाइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में इस वर्ष कोविड़ संक्रमण के कारण वार्षिक उत्सव मनाने की समस्या का हल स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन उत्सव बनाकर किया जिसमें स्कूल के बच्चों ने नृत्य गीत , फैंसी ड्रेस , भाषण आदि सबकुछ ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया । जिसमें वही आनंद आया जो समारोह पूर्वक स्कूल में मनाने पर आता था । समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि आर. के. फब्यानी तथा श्रीमती रश्मि रजक द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना द्वारा किया गया संगीत शिक्षक रिज़वान अली के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । इस कार्यक्रम में अतिथि एवं निर्णायक के रूप में शशि देवदास एवं संदेश पाठक तथा नृत्य शिक्षक गौरव टांडिया भी उपस्थित थे।प्री प्राइमरी की शिक्षिका दीपा व्यास, स्वाति गुप्ता ,यांग चिन्ग डोमा ,वर्षा रमानी, हिमानी रजक ममता रावल, रीता चटर्जी शिल्पा चटर्जी मेधा सेवा के मार्गदर्शन और पालकों के निर्देशन में बच्चों ने अपने अपने घर से ऑनलाइन परफारमेंस दिया। लाइव डांस वेन्या पटेल, पुष्कर विश्वकर्मा, लिसिता शांडिल्य, अनन्या , याचना कंवर, डालिमा सारथी दृष्टि सिंह ,भाव्या शर्मा, किंजल नाग, चित्ररेखा नेताम, देवाशीष यादव, महक निर्मलकर, छवि ठाकुर ,अल्फ़ाज़ ख़ान, अफान शेखानी, मायसा साजिद, भाग्यश्री ,सिंबा ख़ान, महक, देवांशी यादव, अल्फ़ाज़ ,अंजलि चौरसिया, वेन्या आदि के द्वारा आकर्षक डांस प्रस्तुत किया गया ।ऑनलाइन फैंसी ड्रेस में मायसा साजिद, अर्श शेखानी, प्रीशा करा यत, आरुषि वर्मा, लुकांशी मरावी, आराध्य सिंह ठाकुर ,माही मौर्य, माजिदा बानो, मिस्बा ख़ान समर्थ साहू, अली रज़ा, भाव्या मरकाम,  काव्यांश साहू, प्रेक्षा आदि बच्चों ने ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। पैराडाइज़ स्कूल के प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया जाना उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण बन गया। पैराडाइज स्कूल में ऐसा पहली बार हुआ है, जिसका श्रेय प्राचार्य रश्मि रजक, शिक्षकों एवं बच्चों को जाता है ,जिन के सहयोग से यह अद्भुत ऑनलाइन कार्यक्रम सफल हुआ। समस्त कार्यक्रम का संचालन रीता चटर्जी एवं मेघा सेवा द्वारा किया गया। यांत्रिकी कार्य क्रम का तकनीकी संचालन आदित्य रजक एवं अरमान रजक द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *