प्रांतीय वॉच

समस्त समस्याओं का समाधान है श्रीरामचरित मानस : चंदूलाल साहू

Share this

महेन्द्र सिंह/ नवापारा/राजिम : रायपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेका में आयोजित श्रीराम चरित मानसगान सम्मेलन के समापन समारोह में महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वहीं अध्यक्षता क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने की।अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में मुख्य अतिथि चंदूलाल साहू ने कहा कि सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण धर्म ग्रंथ श्रीरामचरितमानस सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है। इस धर्म ग्रंथ की अध्ययन और अनुकरण से मनुष्य जीवन का कल्याण होता है तथा सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान मिलता है। मानस सम्मेलन के समापन दिवस की बेला में अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि राजनीति से पहले राम नीति की जरुरत है। श्रीराम चरितमानस में वर्णन मिलता है कि रावण का नाश भी राम नीति से हुआ था। इसी प्रकार अन्य कई उदाहरण भी मानस के अध्ययन में प्राप्त होते हैं। वास्तव में मानस एक ऐसा अद्भुत ग्रंथ है जिसकी अध्ययन अनुकरण से मनुष्य की सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं तथा उसके जीवन का कल्याण सुनिश्चित होता है। यह ग्रंथ मनुष्य को दिग्भ्रम और दिशा हीनता के माहौल से बाहर निकालने में सफलता देता है।अंतिम दिवस की बेला में विभिन्न मानस टोलियों के वक्ताओं ने विचार प्रकट किए जहाँ आयोजक समिति के चारचंद साहूए जनपद सदस्य होरीलाल साहूएसरपंच ठाकुर राम ध्रुवएजिनेन्द्र साहूएमनहरण साहूएभूषण साहूएमोहन साहूएजालम साहूएडॉ दिलीप साहूए नोहर साहूएकुँवरलाल साहूएमोहन कुर्रेएउपस्थित श्रोताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही वही मंच संचालन बिरेन्द्र ठाकुर ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *