कमलेश रजक/ मुंडा : बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरिया में भूमिष्पतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पटेल समाज ताराशिव परिक्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित 24 घण्टे के रामायण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू पहुँचकर भूमिपतेश्वर महादेव तथा भगवान श्रीरामचंद्र की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुहन पटेल अध्यक्ष ताराशिव परिक्षेत्र ने की। 24 घंटा अखंड रामायण में पंच कन्याओं द्वारा मनोरम रामायण प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विधायक ने पटेल समाज ताराशिव परिक्षेत्र को कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा कि जिसप्रकार समाज एकजुट होकर विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उसी प्रकार धार्मिक आयोजन कर भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का काम कर रही है।उन्होंने भगवान श्रीरामचंद्र द्वारा स्थापित आदर्शों को हम अपने जीवन मे आत्मसात कर धन्य होने की बात कही।पटेल समाज कृषि शिक्षा ब्यापार तथा राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है । हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार गरीबो, कृषको के कल्याण के लिए नई नई योजनाएं संचालित कर रही है।आप सभी उन योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक सामाजिक रूप से मजबूत हो सकते हैं।उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरवा बारी के बारे में विस्तार से बताया तथा उसका लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होने इस अवसर पर मंदिर परिसर के पास कांक्रीटीकरण की घोषणा की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन,श्रीमती गिरिजा बंजारे जनपद सदस्य, देवीलाल बारवे, प्रताप डहरिया, अमर मिश्रा, अभिषेक पांडे, श्रीमती कांति मनहरे, दीपमाला अनंत, ओमप्रकाश प्रभुवा, डॉ श्यामू विश्वकर्मा, लालाराम वर्मा,झब्बूलाल साहू, विनोद अनंत, राजकुमारी बघेल, राजकुमारी बंजारे, भाग्यश्री,कलीराम पटेल, दशरथ पटेल, सोनकुमारी पटेल, चंद्रिका पटेल, गीता राम कुर्रे, रूपचंद मनहरे, योगेश निराला, आत्मानंद ध्रुव, दुलार सिंह ध्रुव, हरिराम, गोपाल यादव,धनुज यादव,मीठालाल केंवट, पंचराम केंवट,शत्रुहन पटेल अध्यक्ष ताराशिव परिक्षेत्र,बरत राम पटेल,मनाराम पटेल,चंद राम पटेल,साधराम पटेल, दुर्गा प्रसाद पटेल, मोहन पटेल, हरप्रसाद पटेल, सुमेण्ड लाल पटेल,सरजू राम पटेल, संत राम पटेल, अनुराधा पटेल,सुंदरी पटेल,सुरेश पटेल, संतोष पटेल,दिनेश्वर पटेल, जवाहर पटेल, अशोक पटेल,एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।