प्रांतीय वॉच

पूरे जिले मे धान का उठाव धीमी गति से हो रहा, सहकारी समितियो को को लाखो का नुकसान होगा: चन्द्रशेखर साहू

Share this

महेन्द्र सिंह/ नवापारा राजिम/रायपुर: गरियाबंद जिले में धान खरीदी केन्द्रो में आज एक माह से जादा हो गया धान का उठाव बेहद धीमी गति से चल रहा है लगभग 40 प्रतिशत धान अभी भी समिति मे जाम है अगर श्यामनगर धान खरीदी केन्द्र की बात करे तो यहा 59 हजार कट्टा धान जाम है शासन ने 17 प्रतिशत नमी में धान खरीदी का आदेश दिया है देर होने पर सूखत पर प्रति कट्टा 500 ग्राम से 1 किलो तक का नुकसान सहकारी समिति को होगा जिसके अंशधारी धरती पुत्र कृषक है उन्हे भारी नुकसान होगा उपरोक्त बाते श्यामनगर- सुरसाबांधा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू ने छ.ग. वॉच ब्यूरो प्रमख महेन्द्र सिह ठाकुर से एक भेंट के तहत बताया। अतिरिक्त कर्मचारियो व भार समिति पर एंव अन्य नुकसान भी- छ.ग. शासन ने 72घंटे के अंदर त्रिपक्षीय समझौते के तहत धान उठाव की योजना बनाई थी जो पूरी तरह असफल हो चुकी है। गरियाबंद जिले और देश भर की कृषक साहकारी समिति धान खरीदी के लिये कर्मचारियो की नियुक्ति किये जिनका वेतन धान उठाव की धीमी गति के कारण समिति के उपर इसका प्रभाव पड़ रहा है क्योकि पूरे उठाव के बाद ही उन्हे काम से हटाया जा सकता है पिछले वर्ष भी धान की उठाव की स्थिति ऐसी ही थी इसके साथ समिति व कर्मचारियो पर धान सूखत की मार भी पड़ेगी इसके साथ पशु पक्षी केे द्वारा नुकसान एंव मौसम की मार की आशंका का अलग से है। चन्द्रशेखर साहू ने धान उठाव की गति तेज करने की मांग शासन से की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *