प्रांतीय वॉच

लो वोल्टेज और बिजली की आंख मिचौली से किसान परेशान खेत सूख रहे

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : इन दिनों मुख्यालय मैनपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में लो वोल्टेज और बिजली गुल की समस्या से लोग खासे परेशान है बिजली के घंटो बंद रहने के कारण नगर में पेयजल आपूर्ति नही हो पा रहा है वहीं किसानों को भी खेतो में सिंचाई के लिये परेशान होना पड़ रहा है। अंचल के गांवों मे लो वोल्टेज की समस्या और बार बार घंटो बिजली बंद रहने से सबसे ज्यादा किसान वर्ग परेशान है खेतों मे सिंचाई सुविधा नही होने के बावजूद परेशानी झेल रहे किसानो के सिंचाई के लिए ट्युबवेल ही एक मात्र साधन है लेकिन लो वोल्टेज होने के चलते फसल को टूयबवेल से पानी दे पाना मुनासिब नही हो पा रहा है। जबकी इस वक्त फसल को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत हैं। नाहनबिरी, गोपालपुर, कोदोभांठा, देहारगुड़ा, हरदीभांठा, भांठीगढ़, गौरघाट, चलकीपारा, राजपुर, जाड़ापदर, गिरहोला, जिडार के सैकड़ो किसान रबी फसल ले रहे हैं लेकिन लो वालटेज और बिजली के बार बार बंद हो जाने के चलते खेतों व सब्जी बाड़ियों में सिंचाई नही कर पाने से परेशान है जिसके चलते धान, गेंहू, मक्का, दलहन तिलहन सहित बाड़ियों में आलू, टमाटर, गोभी, प्याज सहित विभिन्न किस्म की फसलो में पानी सिंचाई नही किये जाने से फसल सूख रहे है यहां के किसान दिन प्रतिदिन बिजली बंद एवं लॉ वोल्टेज की समस्या को झेल रहे है। बिजली के धंटो बंद रहने के कारण नगर सहित ग्राम पंचायतो में नलजल योजना भी ठप्प पड़ी हुई है बिजली बंद रहने के कारण पेयजल सप्लाई नही हो पा रहा है और पीने के पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है ओवर हैड टैंक मे ट्यूबवेलो के माध्यम से पानी भरा जाता है लेकिन लो वोल्टेज के कारण 24-‘ 24 घंटा मे भी ओवरहैड टैंक नही भर पा रहे है। किसान पारेश्वर नेगी, सुरेश यादव, डाकेश्वर नेगी, हेमसिंग नेगी, चैनसिंह नेताम, गयचंद्र कोमर्रा, देव नेगी, माधव नागेश, फिरतुराम नागेश, महेंद्र फारस, खेलन साहू, शुकसाय, नैनसिंग नेताम, यसवंत नेताम, पुरषोत्तम दास, रामसिंह नागेश ने बताया कि इस वक्त खेतो मे लगे रबी फसल को सिंचाई की आवश्यकता है परंतु लो वोल्टेज और बिजली केे घंटो बंद होने के कारण से खेतो मे लगे पंप नही चल पा रहे है यहां तक की सब्जी बाड़ियों मे लगे कम पावर के टूल्लू पंप तक नही चल पा रहे थे जिससे फसल व सब्जी बाड़ियों के चौपट होने की चिंता सताने लगी है। किसानो ने बताया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो क्षेत्र के किसान बिजली की समस्या के लिये बिजली ऑफिस का घेराव करने व जिला के कलेक्टर को ज्ञापन सौप बिजली की समस्या से अवगत कराने की बात कह रहे है।
विद्यार्थी भी परेशान
बिजली के बार बार बंद हो जाने से एवं लो वोल्टेज के कारण विद्यार्थीयो को भी इन दिनो परेशान होना पड़ रहा है। मार्च माह के शुरूआत मे ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो जायेगा जिसके बाद बिजली के बार बार बंद रहना बच्चो के भविष्य के साथ प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है। विद्यार्थीयो का कहना हैं कि बार-बार लाईट बंद होने से और लो वोल्टेज होने के कारण पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है और आने वाले परीक्षा की चिंता सताने लगी है जिसके बाद हम लालटेन के सहारे परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है समय रहते बिजली की समस्या दूर हो जायेगा तो स्कूली बच्चो को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *