प्रांतीय वॉच

कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का होगा शुभारंभ

Share this
प्रकाश नाग/ विश्रामपुरी/केशकाल : विकासखंड बड़ेराजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़बत्तर में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं मानस गान का आयोजन1,2 एवं 3 मार्च  2021 को रखा गया है जिसमें गायत्री परिवार के ऋषि पुत्रों के द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा । प्रथम दिवस 1 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें माताएं बहने सिर में कलश धारण कर पूरे गांव की प्रदक्षिणा करेंगे तत्पश्चात शाम को दीप यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन देव पूजन, गुरु गायत्री आह्वान, षोडश मातृका पूजन एवं देव आवाहनकर 9कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ होगी और आसपास के श्रद्धालु परिजनों के साथ ही गायत्री परिवार के परिजन वेद मंत्रों के साथ गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो  से आहुति यज्ञ भगवान को समर्पित करेंगे तत्पश्चात तृतीय दिवस सुबह 6:00 बजे से योग व्यायाम 9:00 बजे से यज्ञ एवं विभिन्न  संस्कारों के साथ पूर्णाहुति संपन्न होगी उसके पश्चात मानस गान का आयोजन रखा गया है। 3 दिनों तक चलने वाले उक्त गायत्री महायज्ञ मे एवं मानस गान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गायत्री परिवार के द्वारा सभी श्रद्धालु भाई बहनों से आग्रह किया गया है यज्ञ जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और पुण्य के भागीदार बने कार्यक्रम में समस्त संस्कार जैसे पुंसवन संस्कार नामकरण संस्कार अन्नप्राशन संस्कार मुंडन संस्कार विद्यारंभ संस्कार यज्ञोपवित संस्कार दीक्षा संस्कार विवाह संस्कार के सभी संस्कार निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे.।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *