आफताब आलम/ बलरामपुर/रामानुजगंज : भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर रामानुजगंज के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मिश्रा कि उपस्थिति में जिले के कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को ज्ञापन सौंपा है। इसका कारण बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं पर पिछले कुछ दिनों के भीतर पुलिस में मामले दर्ज हुए हैं।
प्रदेश में बढ़ते प्रशासनिक अत्याचार के विरुद्ध राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर और कलेक्टर बलरामपुर से मुलाकात कर जिले भर में सत्ताधारी नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे और अत्याचार पर अंकुश लगाए जाने की मांग करते हुए कहा कि सर्वप्रथम जिन निर्दोष लोगों पर कूटरचना करके फर्जी अपराध दर्ज की गई उसे तत्काल खारिज करें, और यदि यह अत्याचार पर जल्द ही अंकुश नहीं लगाई गई तथा हमारे किसी भी कार्यकर्ता को बेवजह परेशान किया गया तो सदन से लेकर सड़क तक कि लड़ाई लड़ने के लिए हम तैयार हैं।
भाजपा द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, राजेश यादव, शैलेष गुप्ता, अरूण केशरी, गौतम सिंह, अश्विनी गुप्ता, अजय यादव, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।