प्रांतीय वॉच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में 1 मार्च से होगी निःशुल्क टीकाकरण की शुरुआत, जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर

Share this
प्रकाश नाग/ केशकाल : राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोण्डागांव जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आम नागरिकों को टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके लिए 45 से 59 आयु वर्ग के कोमार्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले नागरिकों का टीकाकरण कार्य का शुभारंभ 1 मार्च को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। यह टीकाकरण का कार्य जिला अस्पताल कोण्डागांव, सीएचसी केशकाल एवं निजी चिकित्सालयों में केएनएच हॉस्पिटल में टीकाकारण किया जाएगा।
आपको बता दें कि शासकीय संस्थानों में कोविड-19 का टीकाकरण आम नागरिकों के लिए निशुल्क रहेगा एवं निजी चिकित्सा संस्थान में कोविड-19 का टीकाकरण हेतु निजी अस्पतालों द्वारा  250 रुपए प्रति डोस की दर से शुल्क लिया जाएगा जिसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज एवं 150 रुपये  वैक्सीन हेतु देने होंगे। टीकाकरण हेतु शासकीय अस्पताल में टीकाकरण केन्द्र में ही पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं निजी चिकित्सालय हेतु आरोग्य सेतु अथवा को-विन-2.0 ऐप्प के माध्यम से हितग्राही अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेजों के अन्तर्गत कोई भी फोटो आई कार्ड जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासबुक, पेन कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस एवं पेंशन अभिलेख फ़ोटो सहित एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। जिले में इसके साथ ही लक्षित हितग्राहियों को एएनएम, मितानिन, पंचायत प्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह द्वारा मोबिलाइज कर पंजीकरण स्थल तक लाने की व्यवस्था भी की जावेगी। इसके अलावा 45 से 59 आयु वर्ग के पहले से किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को सक्षम चिकित्सा अधिकारी से कोमार्बीड प्रमाण पत्र  को-विन 2.0 में अद्यतन करना होगा। इसके अलावा पंजीयन हेतु हितग्राहियों को अपना मोबाईल नम्बर भी दर्ज कराना होगा। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ टीआर कुँवर (मो. 9424291711, जिला सर्जन डॉ संजय बसाख, मो. 9424281388 एवं जिला  इम्यूनेशन ऑफिसर डॉ डी के  बिसेन मो. 9893817057 से काल द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *