- दुल्ला में दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में 15 टीमो ने लिया हिस्सा
यामिनी चंद्राकर/ छुरा : छुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत दुल्ला में आयोजित 2 दिवसीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन आदर्श न्यू युवा समिति एवं ग्राम वासियो के सहयोग से रखा गया था इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 15 टीमो ने भाग लिया।जिसमे सारी टीम को पराजित करते हुए ग्राम पटेवा के कबड्डी टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत का खिताब अपने नाम दर्ज किया।इस कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि केशरी ध्रुव सदस्य जिला पंचायत गरीयाबन्द ,अध्यक्षता यशवंत ठाकुर सरपंच ग्राम दुल्ला, विशेष अतिथि अजय निषाद,उपसरपंच दुल्ला,दीपक चन्द्राकर, दिनु राम कंवर, यादराम सिन्हा,सुरेश शर्मा, हिजउ राम ध्रुव,सन्तराम कंवर, के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव ने कहा कबड्डी एक लोकप्रिय खेल है इस खेल के लिए शरीर का फिट होना अति आवश्यक है इसकबड्डी खेल के निरंतर खेलते रहने से शरीर तंदुरुस्त रहता है भारत में इस खेल को महाभारत से जुड़ जाता है उदाहरण दिया जाता है कि अर्जुन के बेटे अभिमन्यु ने कौरवों के रचे गए चक्रव्यूह सुरक्षा घेरा को तोड़ा था युद्ध के दौरान हालांकि अभिमन्यु मारा गया था यह घटना कबड्डी का खेल कोई याद दिलाता है।इस अवसर पर विशेष अतिथि उपसरपंच ग्राम पंचायत दुल्ला के उपसरपंच अजय निषाद ने कहा कि इस तरह का आयोजन ग्राम में होना चाहिए इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगो के बीच आपसी सम्बन्ध बनता है खेल को हमेशा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेला जाना चाहिए हार और जीत तो खेल का अहम हिस्सा है। इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ग्राम पटेवा कबड्डी टीम को 7001 रु व शील्ड ,द्वितीय पुरस्कार खुड़ियाडीह को 5001 रु व शील्ड,तृतीय पुरस्कार चकवे टीम को 3501 रु व शील्ड,चतुर्थ पुरस्कार दुल्ला कबड्डी टीम को 2501 रु व शील्ड समापन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के हाथों दिया गया। उल्लेखनीय है कि पूरे गरीयाबन्द जिले में सबसे ज्यादा कबड्डी स्पर्धा का कार्यक्रम छुरा ब्लाक में होता है यहां कबड्डी खेल के ज्यादातर शौकीन है।